यूपी/अमेठी-ग्रामीणों ने परिवहन विभाग से की मांग,नजर अंदाजी का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
यूपी/अमेठी-ग्रामीणों ने परिवहन विभाग से की मांग,नजर अंदाजी का खामियाजा भुगत रहे ग्रामीण
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी के विकास खण्ड भादर के पूर्वर्ती सीमा से जुड़ा छीडा से जिला मुख्यालय की दूरी 40 किलोमीटर है पूर्व परिवहन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के द्वारा परिवहन विभाग की 2 बसों का संचालन किया गया था जिससे ग्रामीणों को मुख्यालय तक पहुंचने में काफी सुविधाएं मिल रही थी|नई सरकार बनने के बाद बसों का संचालन बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों को मुख्यालय पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने मांग की है बस का संचालन पहले की तरह से चालू किया जाए जिससे मुख्यालय तक पहुंचने में ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।बस का संचालन शुरू होने से लगभग 15 ग्राम के ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी।
अवधेश बहादुर सिंह बहादुरपुर ने बताया कि बस के संचालन से ग्रामीणों को मुख्यालय के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा आजाद सिंह प्रधान मवाईया, रामबली यादव बहादुरपुर,इमरान अहमद,प्रधान मंगला,सुनील सिंह प्रधान सोनारी,जगदीश यादव, प्रधान वीरेंद्र सिंह,शैलेश पांडे, शिवम सिंह आदि ग्रामीणों ने बस का संचालन पुणे किए जाने की मांग की।
*kdnews*
*यूपी/सुलतानपुर-सीएम योगी पहुंचे निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने*