यूपी/सुलतानपुर-सुनवाई ना होते देख प्रधान ने शोशल मीडिया पर लगाई गुहार,थाने के वैलेंटियर ग्रुप पे की फरियाद
यूपी/सुलतानपुर-प्रधान ने लगाई गुहार,मामला कूरेभार थाना क्षेत्र के पदुमरा बेनीसांगो ग्रामसभा के ममरखा गांव मे बनी गौशाला
♦₹30 में नहीं हो पा रहा है काम,..
♦गौशाला में नहीं हो पा रही है समुचित व्यवस्थाऐ,..
♦गौशाला में है 135 पशुऐ 30 पशुओं के लिए ही बना है शेड,..
♦ग्राम विकास अधिकारी भी नहीं कर रहे हैं सहयोग शासन स्तर पर जांच टीम आने के बाद पहुंचते हैं ग्राम विकास अधिकारी,..
♦सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रधान पदुमरा बेनिसांगो का मैसेज,…
♦शासन से नही मिल पा रही हैं मदद, थक हार कर प्रधान ने कूरेभार पुलिस के बने वैलेंटियर ग्रुप में मैसेज भेज कर सोशल मीडिया का लिया सहारा,सुनाया अपना दुखड़ा…
“एक साल से प्रतिदिन 6 मजदूरों को अपने पास से मजदूरी देनी पड़ रही है शासन यहाँ पर गौशाला बनवा कर कोई सहयोग नही कर रही है।”
प्रधान ने खुद ही शोशल मीडिया पर लिख कर समस्या किया पोस्ट…
*कूरेभार/सुल्तानपुर*
*गौशाला मे नही हो पा रही समुचित सुभिधायें*
शासन द्वारा संचालित कूरेभार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनी पदुमरा बेनीसांगो ग्रामसभा के ममरखा गांव मे बनी गौशाला मे समुचित व्यवस्था ना होने के कारण आये दिन ग्राम प्रधान को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन मस्त पड़ा है ग्राम प्रधान गोविंद के अनुसार शासन गौशाला मे 135 पशुओं की संख्या है उनको रहने के लिए पशुसेड नही कम पड़ रहा है मात्र 30 पशुओं के लिए पशुसेड बना है बाकी पशु वैसे खुले मै रह रहे है चारा भूषा रखने के लिए गोदाम नही है प्रति पशु पे 30 रुपये मिलता है जो कि इतने मे समुचित व्यवस्था नही हो पा रही है शासन को बार बार अवगत कराया जा रहा है लेकिन शासन सुन ही नही रहा है ग्राम प्रधान के अनुसार इस मामले मे ग्राम विकाश अधिकारी भी कोई सहयोग नही कर रही है जिस दिन जांच टीम आती है उसी दिन ओ आ रही है गौशाला बनने से मेरी बहुत दुर्दशा हो रही है प्रतिदिन 6 मजदूरों को अपने पास से मजदूरी देनी पड़ रही है शासन यहाँ पर गौशाला बनवा कर कोई सहयोग नही कर रही है।