यूपी/सुलतानपुर-सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुल्तानपुर राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ उद्दघाटन

0 567

- Advertisement -

सुल्तानपुर समाचार – स्थानीय गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुल्तानपुर राष्ट्रीय सेवा योजना की तीन इकाइयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्दघाटन सीताकुण्ड धाम पर स्वामी विवेकानन्द यात्री कक्ष में हुआ।

- Advertisement -

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अध्यक्ष आत्माराम मुरारका ने किया तथा मुख्य अतिथ अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज जी रहे,उन्होंने अपने संबोधन में कहाकि”हमें अपने साथ-साथ सम्पूर्ण समाज के प्रति संवेदन शील होना होगा ,हम अपने और देश के वीच में रहें”संविधान हमें व्यक्ति की गरिमा प्रदान करता है, हम गरिमा के साथ रहें।विविधता में एकता, व्यक्ति की गरिमा,संयुक्त परिवारसे एकाकी परिवार और एक व्यक्ति का परिवार तक सीमित हो गए।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ.प्रभाकर मिश्र ने किया,कार्यक्रम को उप प्राचार्य डॉ.वी.के.तिवारी,डॉ. विनोद कुमार सिंह,डॉ.नीलम तिवारी,डॉ.गीता त्रिपाठी,डॉ.दिनेश चन्द्र द्विवेदी,डॉ.सीताराम सिंह,डॉ.शक्ति सिंह,डॉ.मनोज मिश्र,डॉ.शाहनवाज आलम,डॉ.रवि शंकर शुक्ल,डॉ.विष्णु अग्रहरि,डॉ.पवन पाण्डेय,इत्त्यादि ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.शिवाकान्त त्रिपाठी,डॉ.कुँवर दिनकर प्रताप सिंह,राजकुमार पाण्डेय,लल्लन कुमार चौधरी,आशुतोष श्रीवास्तव,अजय प्रताप सिंह सहित तीनों इकाइयों के स्वयं सेवी उपस्थित रहे। यह विशेष शिविर 07 जनवरी से 13 जनवरी 2020 तक चलेगा,जिसमे चयनित गाँव कस्बा सुल्तानपुर,वलीपुर तथा निजाम पट्टी इन तीन गावों का चयन किया गया है जिसमें स्वयं सेवी जाकर वहाँ के लोगों को जागरूक करेंगे।कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार कार्यक्रमाधिकारी डॉ.अजय कुमार मिश्र ने किया।