यूपी/सुलतानपुर-मदर/चाइल्ड रजिस्ट्रेशन पर 60 प्रतिशत से कम करने वाले एमओआईसी को DM ने दी बैठक में चेतावनी।

0 184

- Advertisement -

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक सम्पन्न।
मदर/चाइल्ड रजिस्ट्रेशन पर 60 प्रतिशत से कम करने वाले एमओआईसी को चेतावनी।

सुलतानपुर 20 जनवरी/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा मदर/चाइल्ड रजिस्टेªशन पर समीक्षा के दौरान 60 प्रतिशत कम करने वाले एमओआईसी को चेतावनी देते हुए सुधार के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को जिले में बेहतर किया जाये और जरूरत मंद/पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभांवित करने में किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरती जाये। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड, पल्स पोलियो टीकाकरण सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों/चिकित्सा अधिकारियों को दिये।
मण्डलीय पर्यवेक्षक होम बेस्ड न्यूबार्न केयर द्वारा अवगत कराया गया कि ब्लाक जयसिंहपुर में आशाओं द्वारा भ्रमण की समीक्षा करना सुनिश्चित करें एवं नवजात बच्चों का रेफरल व उनका फालोअप करने हेतु सभी ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र मौर्य ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान संचालन के सम्बन्ध में प्राप्त दिशा निर्देश पर चर्चा करते हुए ‘‘कुष्ठ के विरूद्ध, आखिरी युद्ध‘‘ 30 जनवरी को कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बिन्दुवार जानकारी देते हुए बताया कि पंजे में कमजोरी, उंगलियों में कमजोरी, आॅख बन्द करने में परेशानी, शरीर पर सुन्नदाग, दाग में लालपन अथवा सूजन, हिड्डयों में मोटापन, दर्द अथवा घबराहट तथा लेपरा रिएक्शन कोई भी चिन्ह हो, तो तुरन्त जाॅच करायी जानी आवश्यक है। यह सुविधा सभी अस्पतालों में जाॅच एवं उपचार (एम0डी0टी0) मुफ्त उपलब्ध है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, सीएमएस महिला चिकित्सालय उर्मिला चौधरी, डब्ल्यूएचओ डाॅ0 वरूण, डीपीएम संतोष यादव, डीटीओ डाॅ0 आर0के0 कनौजिया, यूनीसेफ के प्रतिनिधि सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी/चिकित्साधीक्षक तथा अन्य सम्बन्धी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा प्रसारित।

- Advertisement -