यूपी/सुलतानपुर-जनपद में सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु रैली का हुआ आयोजन।

0 127

- Advertisement -

जनपद में सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु रैली का हुआ आयोजन।
19 जनवरी को पल्स पोलियो बूथ दिवस पर लक्षित बच्चों को पिलायी जाये दवा-सीएमओ

सुलतानपुर 18 जनवरी/ जनपद में सघन पल्स पोलियो अभियान 19 जनवरी, 2020 को सफल बनाने के लिये एक रैली का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली चैक से होते हुए वापस जिला चिकित्सालय पहंुची। उन्होंने रैली के माध्यम से सभी लोगों से अनुरोध किया कि अपने-अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को (रविवार) बूथ दिवस पर लाकर दवा अवश्य पिलायें।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 19 जनवरी को पल्स पोलियो दिवस होगा, जिसमें बूथों पर जनपद में कुल लक्षित 0 से 5 वर्ष के 371937 बच्चों को पोलियो पिलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि बूथ दिवस पर बचे हुए शेष बच्चों को 20 जनवरी से 27 जनवरी के बीच टीमों द्वारा घर-घर जाकर लक्षित बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस अभियान को जनपद में सफल बनाने के लिये बूथ दिवस के दिन पूरे जनपद में 1107 पोलियो बूथ बनाये गये हैं एवं घर-घर दिवस के लिये पूरे जनपद में 745 टीमें लगायी गयी हैं। बूथों एवं टीमों के सुपरवीजन हेतु 241 सुपरवाइजर लगाये गये हैं।
रैली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 ए0एन0 राय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 राम आसरे, डाॅ0 राधा वल्लभ, डाॅ0 लालजी, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डाॅ0 वरूण धर्मन, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक संतोष यादव, जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अनिल कुमार, डीएमसी यूनीसेफ आमिर हुसैन सहित बीसीसीएम यूएनडीपी संदीप तिवारी आदि उपस्थित रहे।
————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा प्रसारित।

- Advertisement -