यूपी/सुलतानपुर-ग्रामीणों ने सड़क में अनियमितता का लगाया आरोप, हेड से टेल तक नही किया कार्य,सांसद से हुई शिकायत, धनपतगंज ब्लाक के अतरसुमाकला गांव का मामला

कार्यवाही के नाम पर अभी तक सिफर,सीडीओ ने जांच करने के दिये आदेश।

0 177

- Advertisement -

ग्रामीणों ने सड़क में अनियमितता का लगाया आरोप,
हेड से टेल तक नही किया कार्य लगभग 35,40 मीटर का शेषकार्य छोड़ कर किया दिखाया कार्यपूर्ण,
जिलाधिकारी सी इंदुमती से लेकर सांसद मेनका गांधी तक ग्रामीणों ने की शिकायत,
कार्यवाही के नाम पर अभी तक सिफर,सीडीओ ने जांच करने के दिये आदेश।

- Advertisement -

          (फ़ोटो में बन रहे सीसी रोड में किया गया बालू का प्रयोग)

बताते चलें कि मामला मुख्यमंत्री त्वरित विकास योजना के अंतर्गत विकासखंड धनपतगंज के गांव अतरसुमा में 365 मीटर सीसी रोड का कार्य चल रहा था, मानक के अनुरूप कार्य ना होना, सड़क की पटरी का ना बनना, रास्ते में मोड़ ना बनना आदि समस्याओं पर ग्रामीणों ने ग्रामीण अभियंता सेवा सुल्तानपुर जे ई राजकिशोर सिंह से शिकायत की लेकिन उनके मनमानी करने के चलते ग्रामीणों की एक नही सुनी गई थक हार कर शिकायतकर्ता ने सांसद मेनका गांधी से अपने गांव की समस्या को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया।जिस पत्र पर संज्ञान लेते हुए सीडीओ ने 3जनवरी को निर्माण कार्य की जांच किसी अन्य विभाग से कराकर यथोचित कार्यवाही करने का आदेश दिया।


क्या कहते है शिकायतकर्ता यमुना प्रसाद पांडेय..
हमारे गांव में जो सीसी रोड का काम चल रहा था इसमें बन रहे मसाले में बालू से जुड़ी हुई बगल में लगे ईट में ठीक से जुड़ाई नहीं हुई है और सबसे बड़ी बात यह है कि सड़क को लगभग 30 से 40 मीटर का कार्य पहले ही छोड़ दिया गया मतलब यह की हेड से टेल तक का कार्य नहीं किया गया जे ई, ठेकेदार मिलकर इस कार्य को पूर्ण दिखा दिए जो अभी तक पूरा नही हुआ जिसकी शिकायत हमने सांसद मेनका गांधी से की जिसपर सीडीओ ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है