यूपी/अयोध्या-एकाग्रता से ही लक्ष्य भेदन संभव -SSPआशीष

0 194

- Advertisement -

यूपी/ अयोध्या-एकाग्रता से ही लक्ष्य भेदन संभव – आशीष 

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

अयोध्या ।ड्योढ़ी बाजार स्थित श्री राम बल्लभा भगवंत पीठ इंटर कॉलेज में छात्राओं की सुविधा हेतु प्रसिद्ध समाजसेवी व उद्यमी हरिओम तिवारी द्वारा प्रदान की गयी सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्दघाटन फीता काटकर एसएसपी आशीष तिवारी ने मंगलवार को किया गया। उनके साथ समाजसेवी हरिओम तिवारी भी मौजूद रहे । इस अवसर पर छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  तिवारी ने कहा  कि एकाग्रता  और अपने लक्ष्य के प्रति गहन समर्पण के बल पर किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने  बच्चों से अपने निजी अनुभव भी साझा किये। कहा मैं भी सरकारी स्कूल से पढ़ा हुआ एक साधारण परिवार का व्यक्ति हूँ। लेकिन एकाग्रता के साथ सधे कदमों से लक्ष्य हाँसिल करने कि ललक ही मुझे यहाँ तक ले आयी।

इस अवसर पर लगभग दो दर्जन छात्र छात्राओं ने एसएसपी से व्यक्तिगत व सामाजिक प्रश्न भी पूँछे। जिसका उन्होंने बेहद सटीक जवाब देते हुये उन्हें खुश कर दिया। इस अवसर पर कई छात्र छात्राओं ने ड्योढ़ी बाजार सहित अन्य चौराहों पर स्कूल टाइम में शोहदों द्वारा छीटाकशी की भी शिकायत की, जिस पर उन्होंने शीघ्र ही इसका ठोस निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व हरिओम तिवारी को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर प्रधानाचार्य आलोक तिवारी ने समान्नित किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक राजकुमार खत्री, साकेत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य हरिकृष्ण  अरोड़ा, पूर्व प्रधानाचार्य रामपति तिवारी, प्रधानाचार्य आलोक तिवारी,वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र मिश्र, राकेश दुबे व गिरिजेश त्रिपाठी ‘बब्बू’ सहित सैकङो शिक्षक व छात्र छात्रायें  सैकङो लोग मौजूद रहे।