यूपी/अमेठी-मां कालिका धाम के भवसिंहपुर मे बना फूलों का घर,बनेगा आकर्षक का अदभुत केन्द्र

0 497

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-मां कालिका धाम के भवसिंहपुर मे बना फूलों का घर,बनेगा आकर्षक का अदभुत केन्द्र

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिले के विकासखण्ड संग्रामपुर मा कालिका धाम के ग्रामसभा भवसिंहपुर में फूलों का घर बनाया गया।

इस घर मे लगभग 45 किस्म के फूल लगाएं गये है इसमें बंगलौर कोलकाता आंध्र प्रदेश से फूलों के पौधे मंगा कर करीब एक बीघे में गुलदाबारी,बेलिया,गेंद,फाइकस, ऋतंपोम,चाँदनी,चीन पोम,क्रोटन पांडवा,बोतल पोम गुड़हल, साइकस पॉम,कैप्ट्स करान्दोल गुलाब आदि 45 किस्म के फूल लगा कर फूलों का घर बनाया गया है यह घर बनाने में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार अधिनियम के तहत बनाया गया है।

स्थानीय प्राधान प्रतिनिधि रज्जु उपाध्याय ने बताया कि हमारी और हमारे ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश श्रीवास्तव की सोच ने यह घर बनाया है यह स्थान मा कलिका के दरबार मे प्रवेश द्वार पर है लाखो लोग मा कालिका देवी के दर्शन के लिए आते है क्यो न ऐसा कुछ किया जाय कि दर्शनार्थी भी खुश हो और यंहा का वातावरण भी अच्छा लगे यही सोच कर विकासखण्ड संग्रामपुर के खण्ड विकास अधिकारी राकेश पांडेय की निगरानी में तकनीकी सहायक श्याम सुंदर और मनरेगा देख रहे खण्ड विकास अधिकारी शरद श्रीवास्तव के आदेश पर रोजगार सेवक प्रमोद सिंह की देखरेख में श्रम पर व्यय 87467 रुपये सामग्री पर 84886 रुपये सृजित मानव दिवस 480 पर 50×40 मीटर क्षेत्र में बनाया गया है।