सुलतानपुर/-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित जनपद सुलतानपुर का मास्टर प्लान के तहत काम शुरू

0 188

- Advertisement -

*उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चयनित जनपद सुलतानपुर का मास्टर प्लान के तहत काम शुरू।*

सुलतानपुर 29 जनवरी/ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 60 नगरों का मास्टर प्लान बनाने का काम शुरू किया गया है, जिसमें जनपद सुलतानपुर भी सम्मिलित है। सुलतानपुर शहर की महायोजना के पुनरीक्षण के सम्बन्ध में आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा अल्मन ग्लोबल इंफ्राकन्टेन्स लिमिटेड दिल्ली के प्रतिनिधि मण्डल/अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विषयों के समावेशित हेतु विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राधिकृत एजेन्सी अल्मन ग्लोबल इंफ्राकन्टेन्स लिमिटेड दिल्ली के टीम लीडर विनोद शाकले, प्रोजेक्ट मैनेजर जया श्रीवास्तव, सर्वे टीम लोकेश बारी द्वारा जिलाधिकारी को जनपद सुलतानपुर का मास्टर प्लान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2031 तक के लिये मास्टर प्लान में विभिन्न विषयों पर कार्य किये जायेंगे। जिलाधिकारी द्वारा अधिकृत एजेन्सी की सहायता के लिये उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल को नोडल अधिकारी नामित किया तथा उनकी सहायता के लिये अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र दीनदयाल पाण्डेय को नामित करते हुए निर्देशित किया कि समयान्तर्गत मास्टर प्लान के तहत शहर का कार्य कराना सुनिश्चित करें। इस मौके पर दिल्ली से आयी टीम व अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र आदि उपस्थित रहे।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -