यूपी/सुल्तानपुर-दबंग ठेकेदार ने युवक को जमकर पीटा,पिटाई से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाई आग, कोतवाली के पोस्टमार्टम तिराहे की काँटावा की घटना

0 290

- Advertisement -

सुल्तानपुर-दबंग ठेकेदार ने युवक को जमकर पीटा। पिटाई से नाराज आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाई आग। ठेकेदार की जेसीबी और मार्केट में लगाई आग। धू धू कर जल उठी जेसीबी और मार्किट। दो दिन पहले भी हुआ था विवाद।नगर कोतवाली के पोस्टमार्टम तिराहे की काँटावा की घटना

- Advertisement -

सुल्तानपुर- पुराने विवाद में हुआ खूनी संघर्ष, दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,एक ही हालत गंभीर, जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज, मारपीट के बाद आक्रोषित हुए ग्रामीणों ने रोड किनारे खड़ी जेसीबी व अन्य गाड़ियों को आग के हवाले करते हुए मार्केट में भी लगाई आग,

सूचना के बाद मौके पर पुलिस के दल बल के साथ पहुँचे सीओ सिटी व सीओ लंभुआ, अग्निशमन की भी गाड़िया मौके पर थी मौजूद, पुलिस के पहुँचने के बाद बुझाई जा सकी लगी आग, *सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला व सीओ लंभुआ विजय मल यादव की मौजूदगी में नगर कोतवाल केबी सिंह* ने कुशलतापूर्वक स्तिथि पर पाई काबू,विवाद स्थल छावनी में हुआ है तबदील,मौके पर दर्जनो दरोगा सहित 2 भारी पुलिस बल है तैनात, कोतवाली नगर थाना क्षेत्र स्तिथ पोस्टमार्टम हाउस करीब हुआ हादसा।