यूपी/सुल्तानपुर-गोमती मित्रों का लक्ष्य महान,स्वच्छ गोमती नियमित श्रमदान

0 417

- Advertisement -

यूपी/सुल्तानपुर-गोमती मित्रों का लक्ष्य महान,स्वच्छ गोमती नियमित श्रमदान

गोमती मित्र मंडल यूं तो समाज के हर क्षेत्रों में समाज सेवा एवं जागरूकता के लिए अपनी पहचान बना चुका है लेकिन स्वच्छता,पौराणिक स्थलों की प्रमाणिकता एवं नदी संरक्षण गोमती मित्रों का विशेष लक्ष्य है,रविवार गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान का दिन होता है, चाहे मौसम कितना भी प्रतिकूल हो,१९ जनवरी को भी प्रातः ६:३० बजे से सर्द हवाओं के बीच शुरू हुआ श्रमदान ३ घंटे तक अनवरत जारी रहा और पूरे तट की साफ-सफाई के बाद रविवार को विशेष रूप से तट के एकदम बगल स्थित बड़े नाले की भी विशेष रूप से सफाई की गयी, वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता जितेंद्र श्रीवास्तव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही एवं श्रमदान कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौधन,रमेश माहेश्वरी,मुन्ना पाठक,संत कुमार,राजेंद्र शर्मा, डॉक्टर कुँवर दिनकर प्रताप सिंह, राम क्विंचल मौर्य,युवा प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा,विपिन सोनी, दाऊजी,जय नाथ,रुद्रा, संतोष,मोहित,अर्जुन,वासु,अभय आदि के सहयोग से संपन्न हुआ।।

- Advertisement -