यूपी/सुलतानपुर-शहर के विभिन्न स्थलों पर लोडिंग/अनलोडिंग शुल्क की अवैध वसूली/अनियमितता की होगी जाॅच- डीएम

0 127

- Advertisement -

जिला व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित।

शहर के विभिन्न स्थलों पर लोडिंग/अनलोडिंग शुल्क की अवैध वसूली/अनियमितता की होगी जाॅच- डीएम।

- Advertisement -

सुलतानपुर 28 जनवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा शहर के विभिन्न पार्किंग स्थलों पर लोडिंग, अनलोडिंग शुल्क की अवैध वसूली/अनियमितता के सम्बन्ध में व्यापारियों की तरफ से प्राप्त हो रही शिकायतों पर मुख्य राजस्व अधिकारी सम्यक जाॅच कर आख्या प्रस्तुत करने, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0), अपर पुलिस अधीक्षक व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को शहर के निर्धारित पार्किंग स्थलों के अलावा अन्य स्थलों से अवैध रूप से संचालित आॅटो स्टैण्ड की जाॅच कर हटाने के निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ट्रान्सपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन सम्बन्धी जाॅच आख्या उपलब्ध करायें। बैठक में पयागीपुर चैराहे पर अयोध्या-प्रयागराज सड़क पर एन0एच0आई0 सड़के किनारे आर0सी0सी0 नाले का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी तली नगर पालिका परिषद द्वारा बनवाई गयी। नालियों से ऊंची है, जिससे नगर पालिका परिषद की नालियों के पानी का प्रवाह अवरूद्ध होने की संभावना है, के विषय पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद को डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि अभियन्ता से भौतिक सर्वेक्षण कराकर आवश्यक कार्यवाही करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, सहायक आयुक्त राज्य कर अखिलेश कुमार, उपायुक्त उद्योग, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी व प्रमुख व्यवसायी उद्यमी आदि उपस्थित रहे।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।