यूपी/सुलतानपुर-बीती रात SP शिवहरि मीना के निर्देशन पर हुई आकस्मिक CO व थानाध्यक्षों की बैठक,कई मुद्दों पर दिया निर्देश

0 173

- Advertisement -

बीती रात पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन में अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व आरक्षियो द्वारा भाग लिया गया। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों की समस्याओ को भी सुना गया व उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम के सम्बन्ध में निम्न निर्देश दिये गये:-
1. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा अपराधो की रोकथाम एवं अनावरण के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
2. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा महिलाओं सम्बंधी अपराधो की रोकथाम व एण्टीरोमियो अभियान में प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
3. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियो को प्रतिदिन अपने अपने थाना क्षेत्र में पैंदल गस्त , संदिग्ध वाहनो/ संदिंग्ध व्यक्तियो की व बैको की संघन चेकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
4. थाने पर प्राप्त जन शिकायती प्रार्थना पत्रो का गम्भीरता से निस्तारण कराया जाये ।
5.पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा जनपद के थानो को यह भी निर्देश दिये गये कि अभियान चलाकर वांछित/वारण्टी/फरार/ ईनामिया आपराधियो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाये
6.थानो पर लम्बित विवेचनाओ/आई0जी0आर0एस0 एवं जनसूचना का निस्तारण समय पर किया जाए ।
7.सम्मन ,बी.डब्लू व नोटिस का तामिला सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष समय पर कराना सुनिश्चित करें।
8.थाना क्षेत्र में सक्रिय / जेल से छुटे हुए अपराधियो का नियमित निगरानी व उनका डोजियर भराना सुनिश्चित करें।
9.सप्ताह में एक दिन थानो पर पुलिस कर्मियो द्वारा स्वच्छता का अभियान चला कर थानो को स्वच्छ रखें।