यूपी/सुलतानपुर-फिर चला पशु तस्करों पर पुलिस का हंटर,पिकप में लदे 6गोवंशों सहित 1 हुआ गिरफ्तार

0 159

- Advertisement -

*फिर चला पशु तस्करों पर पुलिस का हंटर,पिकप में लदे 6गोवंशों सहित 1 हुआ गिरफ्तार*

सुल्तानपुर- अपराध रोक थाम व अपराधियो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत *पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा* के निर्देश में गश्त पर निकली पुलिस के हाथ लगी है बड़ी सफलता, पिकप गाड़ी में लाद वध को ले जा रहे गोवंशों को पुलिस ने पकड़ा *थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार* के नेतृत्व में निकली टीम के हाथ लगी है सफलता *6 गोवंशों सहित 1 को पुलिस ने गिरफ्तार करने में पाई है सफलता* थानाध्यक्ष कुड़वार अशोक कुमार की क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार बढ़ रही सक्रिय गश्ती ला रही है रंग, *बीते 12 जनवरी को भी 11 गोवंशों को बरामद करते हुए 2 को गिरफ्तार कर थानाध्यक्ष कुड़वार* ने भेजा था जेल, आज *राजेन्द्र प्रसाद यादव पुत्र राज कुमार यादव को 6 गोवंशों सहित* गिरफ्तार करने में पाई है सफलता,जबकि मौके से *सनौव्वर व मुनौव्वर पुत्र सब्बीर,मसधु पुत्र खलील,मठल्लु पुत्र सफीक,जहीर पुत्र जलील निवासी फिरोजपुर कला थाना कुड़वार* भागने में रहे सफल,मौके से फरार सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दे रही है दबिश, गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस जेल भेजने की कर रही है तैयारी,गिरफ्तारी में *वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार चौरसिया,उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह,कांस्टेबल कौशर खान, सर्वेश कुमार,महिला कांस्टेबल वन्दना चौहान* ने निभाई मुख्य भूमिका।

- Advertisement -

जनपद सुल्तानपुर पुलिस*

*यातायात*

आज दिनांक 15.01.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 26 वाहनो का ई-चालान, 01 वाहन सीज व 2200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना करौंदीकला से 07, थाना धम्मौर से 03,थाना को0नगर से 01, थाना चांदा से 10, थाना कादीपुर से 03, थाना दोस्तपुर से 04, थाना कूरेभार से 02, थाना अखण्डनगर से 01 कुल 31 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।