यूपी/सुलतानपुर-धर पकड़ अभियान के तहत जनपद की पुलिस ने की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 236

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा*

*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना को0नगर से 03, थाना अखण्डनगर से 01, थाना कादीपुर से 06, थाना मोतिगरपुर से 01, थाना चांदा से 03, थाना दोस्तपुर से 02 कुल 16 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

*थाना लम्भुआ*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 45/20 धारा- 147/323/504/506/452/436/324 भा0द0वि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त 1. लल्लू पुत्र भगेलू, 2. राजाराम पुत्र रामआजोर, 3.परवेशराज पुत्र दुखरन, 4. मनोज कुमार पुत्र छोटेलाल, 5. संतकुमार पुत्र महावीर, 6. अरविन्द कुमार पुत्र राजाराम निवासी- बेदुपारा थाना लम्भुआ जनपद-सुलतानपुर को उ0नि0 भरत सिंह व का0 पुस्पेन्द्र सिंह द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*थाना चांदा*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-30/20 धारा- 147/332/353/224/225 भा0द0वि0, मु0अ0सं0-32/20 धारा- 353/147/148/149/307/336/352/504/506/427 भा0द0वि0, 7 सीएल एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे अभियुक्त H.S.2B अशोक कुमार गुप्ता निवासी कसईपुर थाना चांदा जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*थाना कादीपुर*
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-कादीपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-508/19 धारा- 302/147/148/149/323/504/34 भा0द0वि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त विकाश सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी सांगापुर थाना कादीपुर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

*यातायात*
आज दिनांक 31.01.2020 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में 22 आन लाइन ई-चालान व चार पहिए वाहनो में बिना सीट बेल्ट लगाये हुये व दो पहिए पर तीन सवारी व बिना हेलमेट में 03 आफलाइन ई-चालान के माध्यम से वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4800 रुपये का ई-चालान किया गया ।

*पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में आयोजित सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की विदाई के सम्बन्ध में*

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा आज दिनांक 31.01.2020 को पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में सेवानिवृत हुए उपनिरीक्षकगणों एवं आरक्षी को सम्मानित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा सेवानिवृत्त हुये जनपद सुलतानपुर के 04 पुलिस कर्मियों को 1. उ0नि0 ना0पु0 श्री विमलेश कुमार, 2.उ0नि0 ना0पु0 श्री मुलायम सिंह , 3.आरक्षी ना0पु0 श्री सरदार बहादुर सिंह 4. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विसाती लाल प्रजापति को बधाई दी गयी । सर्वप्रथम सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। सेवानिवृत पुलिस कर्मियों को उनकी कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी । सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी ।