यूपी/सुलतानपुर-डॉ R.A वर्मा के जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

0 172

- Advertisement -

 

सुलतानपुर।जिले के वरिष्ठ चिकित्सक समाजसेवी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. आर. ए. वर्मा को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके आवास गोमती हास्पिटल परिसर, गोमतीनगर पहुँच कर बधाईयां दी। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ देकर तथा मिष्ठान्न खिलाकर कर जोरदार स्वागत किया।

- Advertisement -

कल देर शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जिला अध्यक्ष की सूंची जारी की थी। जिसमें सुलतानपुर भाजपा की कमान जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. आर. ए. वर्मा को दी गयी है। डा. आर. ए. वर्मा इसके पूर्व पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं भाजपा काशी क्षेत्र के सदस्य के रूप में अपनी सक्रिय भूमिका संगठन में निभा चुके है ।

इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक समाजसेवी डा. आर. ए. वर्मा ने सुलतानपुर जिले का जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर राष्ट्रीय, प्रदेश एवं क्षेत्रीय नेतृत्व को सहृदय आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा पार्टी नेतृत्व ने मुझे जो अहम जिम्मेदारी सौंपी है उस पर ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से काम करते हुए संगठन को मजबूत करने में कोई कोर-कसर नही छोड़ूगा।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डा. आर. ए. वर्मा कल शनिवार 25 जनवरी को 11:30 बजे महापुरुषों पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लेंगे । तत्पश्चात पयागीपुर स्थित बीजेपी कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत एवं अभिनन्दन कार्यक्रम में शामिल होगे। इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष पार्टीजनों को संबोधित करेंगे।