यूपी/सुलतानपुर-जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु डीएम व एसपी के नेतृत्व में शहर में निकला फ्लैगमार्च

0 126

- Advertisement -

*जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु डीएम व एसपी के नेतृत्व में शहर में निकला फ्लैगमार्च।*

*डीएम व एसपी द्वारा जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपदवासियों से की गयी अपील।*
*जनपद में धारा-144 लागू ।*

- Advertisement -

सुलतानपुर 29 जनवरी/ नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 को वापस लिये जाने एन0आर0सी0 पर रोक लगाये जाने की मांग एवं ईवीएम के विरोध में बहुजन मुक्ति मोर्चा व भारत मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रव्यापी भारत बन्द के आवाहन को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये जिला मजिस्ट्रेट सी0 इन्दुमती, पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, अपर जिला मजिस्ट्रेट(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवराज व उप जिला मजिस्ट्रेट रामजी लाल तथा अन्य मजिस्ट्रेटों सहित भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर फ्लैगमार्च निकालकर जनपद में अमन शांति बनाये रखने व समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं दुकानों को खोले जाने के साथ-साथ पाॅच से अधिक व्यक्तियों को एकत्र न होने की अपील की गयी।
जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक की अगुवाई मंे कलेक्ट्रेट से डाकखाना चैराहा, सिरवारा रोड, राहुल चैराहा, बाधमण्डी चैराह, अन्नू चैराह, ठठेरी बाजार, चैक घण्टा घर होते हुए गन्दानाला रोड से वापस तिकोनिया पार्क तक सुरक्षा बलों के साथ फ्लैगमार्च निकाल कर जनपद के जन सामान्य से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का दबाव बनाकर परेशान करता है अथवा कानून/शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। जनपद में धारा-144 द0प्र0सं0 लागू है। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन जनपदवासियों के साथ है। यदि कोई कानून/शांति व्यवस्था के विरोध में आता है, तो उसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को अवश्य दें, उनका नाम एवं मोबाइल नम्बर गोपनीय रखा जायेगा।
नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 को वापस लिये जाने एन0आर0सी0 पर रोक लगाये जाने की मांग एवं ईवीएम के विरोध में बहुजन मुक्ति मोर्चा व भारत मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में आज राष्ट्रव्यापी भारत बन्द के आवाहन को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय तिकोनिया पार्क में जनसभा से पूर्व भारी संख्या में सुरक्षा बल एवं मजिस्ट्रेट तैनात किये गये थे, जो पूरे दिन अपने ड्यूटी पर क्रियाशील रहे और जनपद के सभी प्रतिष्ठान/दुकानें खुली रही और शांति व्यवस्था भी ठीक रही। शहर में यातायात भी पूरे दिन चलता रहा, जन सामान्य को किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ा। इसी प्रकार जनपद के सभी तहसीलों में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा कानून/सुरक्षा/शांति व्यवस्था बनाये रखने में क्रियाशील रहे।
——————————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।