यूपी /अयोध्या-विद्युत अवर अभियंता दिलीप कनौजिया के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुआ मामला,अवर अभियंता ने कहा पेशबंदी में दर्ज कराया गया मामला

0 319

- Advertisement -

यूपी /अयोध्या-विद्युत अवर अभियंता दिलीप कनौजिया के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुआ मामला,अवर अभियंता ने कहा पेशबंदी में दर्ज कराया गया मामला

रिपोर्ट मनोज तिवारी 

- Advertisement -

अयोध्या जिले में विद्युत उपकेंद्र बीकापुर के अवर अभियंता दिलीप कुमार कनौजिया पर कोतवाली बीकापुर में दर्ज 406 भादवी मामले के संबंध में अवर अभियंता दिलीप कुमार कनौजिया बोले पेस बंदी में देवेंद्र कुमार तिवारी निवासी ताजपुर द्वारा दर्ज कराया गया 406 आईपीसी का मामला आरोप पूरी तरह बेबुनियाद ₹25894 बकाया घरेलू कनेक्शन बिल के चलते 25 अगस्त 2019 को काटी गई विद्युत लाइन के विरोध का परिणाम है यह मुकदमा विजिलेंस टीम के द्वारा जबरिया लाइन जोड़ का कनेक्शन चलाते पकड़े जाने पर दर्ज 138 बी के मुकदमे से बचने का जुगाड़ है देवेंद्र कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट।12 सितंबर को विद्युत कनेक्शन अपने नाम ट्रांसफर कराने की जानकारी लेने तथा अपने ऊपर दर्ज 138b के मामले में धमकी देने आए थे देवेंद्र कुमार तिवारी कनेक्शन ट्रांसफर की फीस ₹500 सरकारी जमा की जाती है ₹25894 बकाया विद्युत बिल बिल काउंटर पर नहीं जमा कराया गया और मेरे विरुद्ध मामला दर्ज करवाने कोर्ट पहुंच गए देवेंद्र तिवारी ₹26000 मुझे देने की बात पूरी तरह बेबुनियाद है जांच के बाद स्वत: ही सही तथ्य सामने आ जाएगा।