यूपी /अयोध्या -मकर सक्रांति पर सरयू स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु
यूपी /अयोध्या -मकर सक्रांति पर सरयू स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु
रिपोर्ट मनोज तिवारी
मकर सक्रांति के पर्व के मौके पर बुधवार को भोर से ही कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु सरयू स्नान के लिए राम नगरी में उमड़ पड़े। भोर से शुरू हुआ स्नान का दौर निरंतर चलता रहा।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में स्नान कर सूर्य देव को अर्घ्य प्रदान किया। स्नान के बाद सरयू तट पर खिचड़ी दान के साथ गोदान की परंपरा का निर्वहन किया गया। घाटों पर मौजूद पुरोहितों ने श्रद्धालुओं से दान की परंपरा का वैदिक विधि से निर्वहन कराया। स्नान और दान के बाद श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए रवाना हुए।
अयोध्या महानगर समेत आसपास के जिलों और देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आए श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद श्री राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन और नागेश्वरनाथ समेत अन्य प्रमुख मंदिरों में अपनी श्रद्धा निवेदित की। मकर सक्रांति पर्व के मौके पर राम नगरी में भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू कर रखा था।