यूपी/ अयोध्या- तुलसी स्मारक भवन में राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ की  बैठक संपन्न

0 186

- Advertisement -

यूपी/ अयोध्या- तुलसी स्मारक भवन में राष्ट्रीय  अल्प बचत अभिकर्ता संघ की  बैठक संपन्न

 रिपोर्ट मनोज तिवारी 

- Advertisement -

अयोध्या स्थानीय तुलसी स्मारक भवन में राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ    की राष्ट्रीय /प्रांतीय/ कार्यकारिणी एवं जिला कार्यका रिणी की बैठक  आयोजन संपन्न    हुआ     कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष पी भट्टाचार्जी मंत्री अजीत देस पांडे महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष कुलदीप नारायण पांडे जिला महामंत्री आदित्य नारायण ठाकुर उपाध्याय शंकर शुक्ला रामकुमार सिंह संगठन मंत्री शीतला प्रसाद गुप्ता कन्हैयालाल पांडे कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल मंत्री विश्वनाथ प्रजापति संतोष कुमार गुप्त रविंद्र कुमार श्रीवास्तव शैलेंद्र कुमार ओझा इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम का मुख्य समस्या पोस्ट ऑफिस एजेंटों की कुछ मांगों को लेकर रखा गया नंबर 1 तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा गठित श्यामला गोपीनाथ कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एक दिसंबर 2011 से हम अभी कर्ताओं का कमीशन 1% से घटाकर 8% कर दिया गया है एवं कुछ योजनाओं में सुनने कर दिया गया है नंबर दो तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा बीपी एजेंसी समाप्त कर दिया गया है जबकि हम अभिकर्ता आदमी बिना कमीशन के जमा करता के घर से धन लाकर डाकघरों में निवेश करा रहे हैं नंबर 3 तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा एक आदेश जारी करता का प्रत्येक 3 वर्ष पर पुलिस सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है जो कि उचित नहीं है सरकारी सेवा में भी यह सिर्फ नियुक्ति से पूर्व ही होता है लगभग 50 वर्ष पूर्व बनाए गए एजेंसी के अधीन करने को हम इंडिया को देखते हुए 50 वर्ष पूर्व बनाए गए नियम आज के समय में व्यवहारिक नहीं है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लल्लू सिंह सांसद ने हमारे अभी कर्ताओं को आश्वासन दिया कि इनकी सारी समस्याओं का समाधान जल्द ही कराया जाएगा तथा सरकार द्वारा पुणे एक नई कमेटी का गठन किया जाए जिसमें वित्त मंत्रालय डाक विभाग राष्ट्रीय बचत संस्थान समिति रजिस्टर्ड संगठन होने के कारण हमारे संरक्षण संगठन का भी प्रतिनिधित्व हो नई कमेटी द्वारा नए सिरे से श्यामला गोपीनाथ कमेटी रिपोर्ट की समीक्षा किया जाए और हमारे संगठन को अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया जाए