यूपी/अमेठी-नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया गया रास्ते का अतिक्रमण

0 216

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-नायब तहसीलदार की मौजूदगी में हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया गया रास्ते का अतिक्रमण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी जिले के विकासखण्ड संग्रमपुर के ग्रामसभा भैरोपुर का है जहां रास्ते पर अतिक्रमण करके रास्ते को बंद कर दिया गया था।

यह मामला हाई कोर्ट पहुंचा जिसमे अतिक्रमण हटाने का आदेश हुआ जिलाधिकारी ने खण्डविकास अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की इस टीम में खण्डविकास अधिकारी संग्रामपुर राकेश पाण्डेय,ग्राम पंचायत अधिकारी योगेश श्रीवास्तव,राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार अमेठी ,कानूनगो,लेखपाल शांति व्यवस्था में थानाध्यक्ष संग्रामपुर विश्वनाथ यादव पुरुष महिला सिपाही के साथ मौजूद रहे।

विकासखण्ड अधिकारी राकेश पाण्डेय ने बताया की पहले कच्ची सड़क थी लेकिन रास्ते को बंद करने के लिए रास्ते पर जानवर बंधने लगे गन्ना पेराई की चरखी रास्ते मे लगा दिया जिससे रास्ता अवरुद्ध हो गया पीड़ित गया प्रसाद ने बताया की हमारे पड़ोसी अवध राज और सत्यनारायण ने रास्ते मे अतिक्रमण के लिए छप्पर रख कर मेरे आने जाने का रास्ता बंद कर दिए तो मैंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जंहा हमे न्याय मिला अवरूद्ध रास्ता साफ किया गया।

वही अवधराज का कहना है कि कोई रास्ता नहीं है यह जगह आबादी की है जहाँ हम अपने पालतू जानवर बांधते हैं अगर रास्ता है तो दिखाए।