यूपी/सुल्तानपुर-पशुओं की तस्करी करने,अवैध मॉस बिक्री समेत ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन मिलने पर होगी कार्यवाही-DM सी इंदुमती

0 258

- Advertisement -

*पशुओं की तस्करी करने वालों तथा अवैध मॉस बिक्री केन्द्रों को रोकने के साथ ही ऑक्सीटोसिन लगाने वालों के खिलाफ करें- कार्यवाही जिलाधिकारी।*

सुल्तानपुर 22 जनवरी/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में सोसायटी फार प्रिवेंशन आफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स (एस0पी0सी0ए0) की बैठक आज विकास भवन प्रेरणा सभागार में आयोजित की गई , जिसमे डीएम द्वारा विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जोन से लेकर थाना स्तर तक पशुओं की तस्करी के चिन्हित मार्गों एवं पशु तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जाय तथा डेरी में दूध हेतु प्रयोग हो रहे ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को रोकना व ऑक्सीटोसिन लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अभियान चलाकर सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि ड्रग इंस्पेक्टर, पुलिस व पशु पालन विभाग के अधिकारी की टीम बनाकर दुकानों पर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन/ प्रतिबंधित इंजेक्शन को पकड़ने के लिए अभियान चलाकर छापामारी तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होंने मॉस की दुकानों को स्वास्थ्य की दृष्टि से व्यवस्थित करवाना व मापदंडो को लागू करने तथा यातायात के दौरान / पश्चात पशुओं की लोडिंग/ ओवर लोडिंग व इनके कल्याण के मापदंडों को शक्ति से लागू करने हेतु पुलिस व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया ।

- Advertisement -

जिलाधिकारी ने जनपद में पंजीकृत बधशाला नही होने पर अवैध पशु कत्लखानो व अवैद्ध मास बिक्री केंद्रों को रोकने हेतु सीवीओ को निर्देशित किया कि मुस्लिम कम्युनिटी के लोगो को बुलाकर पंजीकरण कराने हेतु निर्देशित किया तथा उन्होंने रेलवे एवं राजमार्गो द्वारा अवैध पशु परिवहन के सम्बन्ध में तथा दुधारी पशुओं का अवैध बृद्ध अनाधिकृत परिवहन की चेकिंग नियमित रूप से किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने पुलिस द्वारा पकड़े गए मॉस के परीक्षण व कार्यवाही की रिपोर्ट पुलिस अधिकारियों से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद में लगने वाले पशु हाट / पशु मेला तथा वन आच्छादित क्षेत्रों में होने वाले अवैध पशु परिवहन पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रमा शंकर सिंह, जिला विकास अधिकारी डॉ0 डी0 आर0 विश्वकर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुलतानपुर रवीन्द्र कुमार सहित पुलिस व वन विभाग के अधिकारी तथा समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।
————————————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुल्तानपुर द्वारा प्रसारित।