यूपी/सुलतानपुर-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के जागरूकता हेतु छात्राओं की आयोजित रैली को डीएम ने झण्डी दिखाकर किया रवाना।

0 121

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के जागरूकता हेतु छात्राओं की आयोजित रैली को डीएम ने झण्डी दिखाकर किया रवाना।

सुलतानपुर 20 जनवरी/ महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत प्रेषित गतिविधियों एवं कार्य योजना 20 जनवरी से 26 जनवरी, 2020 के कलेण्डर अनुसार 20 जनवरी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को जनमानस में जागरूकता फैलाने हेतु विभिन्न स्कूलों की कक्षा 06 से 12 तक की छात्राओं की प्रभात फेरी कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
उक्त प्रभात फेरी कलेक्ट्रेट परिसर से दीवानी रोड होते हुए हनुमान मन्दिर से होकर पंत स्पोट्र्स स्टेडियम तक पहंुची। उपरोक्त स्टेडियम में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं द्वरा 50 मीटर मैराथन दौड़ की प्रतियोगिता की गयी। प्रत्येक कक्षा की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का गोल्ड, सिल्वर, रजत मेडल कुल 21 मेडल प्रदान किये गये। तत्पश्चात केश कुमारी विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये गये। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र ने बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित किया गया, जिससे वह आगे चलकर जिला व राज्य का नाम रोशन कर सकें। उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी डाॅ0 डी0आर0 विश्वकर्मा द्वारा भी बच्चों को आत्म स्वालम्बी एवं मेधावी छात्राओं की श्रेणी में आने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ स्कीम के अन्तर्गत एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी।
उक्त कार्यक्रम का समापन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल द्वारा किया गया। प्रभात फेरी के अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) शिवराज, परियोजना निदेशक(डी0आर0डी0ए0) एस0के0 द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह, एआरटीओ (प्रशासन) माला बाजपेयी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी, अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति एवं सदस्यगण सहित विभिन्न विद्यालयों से आये हुए अध्यापकगण एवं छात्राएं आदि उपस्थित रहीं।
—————————————