यूपी/सुलतानपुर-क्या है हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट,इस बारे में ARTO माला बाजपेई से हुई बातचीत,

0 285

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-क्या है हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट,जाने ARTO माला बाजपेई की जुबानी
हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाये जाने के बारे ARTO माला बाजपेई ने दी जानकारी,ऑनलाइन आवेदन कर अपने वाहन में लगवा सकते हैं नम्बर प्लेट

- Advertisement -

हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाये जाने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त परिवहन , गैर परिवहन यानों के डीलरों के साथ हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाये जाने के सम्बन्ध में जनपद के समस्त परिवहन , गैर परिवहन यानों के डीलरों के साथ बैठक कर पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया । इस प्रक्रिया के तहत जनपद में 4 लाख से अधिक पुराने वाहनो में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाया जायेगा।

क्या कहती हैं आरटीओ माला बाजपेयी-

जनपद में 4 लाख से अधिक पुराने वाहनो में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाया जायेगा।अभी तक 1 अप्रैल 2019 के बाद से आने वाले नए वाहनो में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट लगाये जा रहे है , पुराने वाहनो के सम्बन्ध में अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाये गये , प्रदेश में लगभग 3 करोड़ एव। जनपद में 4 लाख वाहनो में हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नही है अब ऐसे वाहनो को चिन्हित कर जनपद में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वाहन स्वामी द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर अपने वाहन में नम्बर प्लेट लगवा सकते है ।