यूपी/अयोध्या – भारी बारिश से बदला मौसम का मिजाज ,ठंड हवाओं से आम जनजीवन पर गहरा असर
यूपी/अयोध्या – भारी बारिश से बदला मौसम का मिजाज ,ठंड हवाओं से आम जनजीवन पर गहरा असर
रिपोर्ट मनोज तिवारी
: राम नगरी अयोध्या में भारी बारिश के बाद मौसम ने का मिजाज बदल गया है। ठंड हवाओं से आम जनजीवन पर गहरा असर देखा जा रहा है तो वहीं जिला प्रशासन द्वारा मौसम को लेकर सभी स्कूलों की छुटियाँ बढ़ा दिया है।
यूपी/अयोध्या-(विज्ञापन) अजय कुमार वर्मा सफाई कर्मी ग्राम पंचायत शिवरामपुर विकासखंड तारुन की तरफ से समस्त क्षेत्रवासियों को नव वर्ष लोहरी तथा 26 जनवरी के साथ साथ होली त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाएं,द्वारा प्रसारित मनोज तिवारी रिपोर्टर अयोध्या pic.twitter.com/EmU6bMlR34
— Kdnews up (@KAPIL9415739288) January 16, 2020
अयोध्या में भोर से हो रही लगातार बारिश के कारण आम जनजीवन पर प्रभाव दिखा बारिश के कारण जहां लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहे हैं तो वहीं बाजारों में भी मंदी का असर रहा शीतकालीन बारिश होने के कारण ठंड बढ़ गया है और इसी कारण जिले के स्कूलों में छुट्टियां भी कर दी गई हैं तो वहीं सड़कों पर घूम रहे पशुओं के लिए भी समस्याएं खड़ी हो गई हैं बारिश से बचने के लिए अपना आशियाना ढूंढ रही है।
अयोध्या के निवासी शत्रुहन गुप्ता ने बताया कि मौसम के अचानक बदलाव और भारी बारिश के कारण अपने घरों में सामान लाने के लिए जाने के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं बारिश होने के कारण ठंड हवाई चल रही है जिसके कारण घरों से निकल पाना मुश्किल हो गया है।
तो वहीं चंदन ने बताया कि पहले कोहरा फिर सूरज की रोशनी और फिर बारिश कहीं ना कहीं लोगों के शरीर के लिए हानिकारक है जिसके कारण लोग अपने घरों से निकलना नहीं चाह रहे हैं आज भारी बारिश के कारण अयोध्या का व्यापार भी धीमा रहा है आधे से ज्यादा लोग अपनी दुकान भी नही खोले