यूपी/अमेठी-सभी विकास खंडों में 16 जनवरी को होगा रोजगार शिविर-मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ

0 192

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-सभी विकास खंडों में 16 जनवरी को होगा रोजगार शिविर-मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

मुख्य विकास अधिकारी प्रभूनाथ ने बताया कि भारतीय सुरक्षा दक्षता परिसर, नई दिल्ली के तत्वाधान एवं जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान कराने हेतु जनपद जनपद के 12 विकास खण्डों में सुरक्षा जवान, सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पद हेतु भर्ती शिविर का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि दिनांक 16 जनवरी 2020 का विकासखंड जामों, दिनांक 17 जनवरी 2020 को विकासखंड मुसाफिरखाना, दिनांक 18 जनवरी 2020 को विकासखंड बाजार शुकुल, दिनांक 20 जनवरी 2020 को विकासखंड जगदीशपुर, दिनांक 21 जनवरी 2020 को विकासखंड शाहगढ, दिनांक 22 जनवरी 2020 को विकासखंड तिलोई, दिनांक 23 जनवरी 2020 को विकासखंड बहादुरपुर, दिनांक 24 जनवरी 2020 को विकासखंड भादर, दिनांक 25 जनवरी 2020 को विकासखंड संग्रामपुर, दिनांक 27 जनवरी 2020 को विकासखंड भेटुआ, दिनांक 28 जनवरी 2020 को विकासखंड अमेठी तथा दिनांक 29 जनवरी 2020 को विकासखंड गौरीगंज में प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक लगाये जायेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों की योग्यता 10वीं पास अथवा फेल हो, आयु 20 से 35 वर्ष, ऊॅचाई 168 सेमी0 होनी चाहिए, साथ ही सुरक्षा सुपरवाइजर पद हेतु बीए पास, एनसीसी तथा बेसिक कम्प्यूटर अनिवार्य, ऊॅचाई 170 सेमी0, आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। जिनकी पदस्थापना ताजमहल, लाल किला, जोधा महल, सिकन्दर किला, मेट्रो, एयरपोर्ट, प्राइवेट सेक्टर, इण्डट्रीज आदि में एक माह का प्रशिक्षण पूर्ण की जायेगी।उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में अभ्यर्थी 10वीं की छायाप्रति व दो फोटो लाना अनिवार्य है।