यूपी/अमेठी-डीएम ने किया निर्माणाधीन वीवीपैट गोदाम तहसील आवासीय भवनों का निरीक्षण

0 97

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-डीएम ने किया निर्माणाधीन वीवीपैट गोदाम तहसील आवासीय भवनों का निरीक्षण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता पर जताई कड़ी नाराज़गी

संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश

जिलाधिकारी अरूण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित निर्माणाधीन वीवीपैट गोदाम व आवासीय भवनों का निरीक्षण किया

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है,फिनीशिंग का कार्य सही से नहीं कराया जा रहा है,प्लास्टर भी ठीक से नहीं किया जा रहा है, ईंट व सीमेंट की गुणवत्ता भी ठीक नहीं पाई गई, वायरिंग में प्रयोग किए जा रहे तारों की क्वालिटी भी सही नहीं पाई गई तथा संबंधित कार्यदाई संस्था के जेई द्वारा समय-समय पर निरीक्षण भी नहीं किया जा रहा है।जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री की जांच अधिशासी अभियंता लोनिवि से कराने के निर्देश दिए तथा संबंधित कार्य संस्था के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए।ज्ञातव्य हो कि निर्माणाधीन वीवीपैट का निर्माण 234.19 लाख की लागत से कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा तथा निर्माणाधीन आवासों का निर्माण 6.15 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था पैक्सफेड द्वारा कराया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता लोनिवि राकेश चौधरी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।