यूपी/अमेठी-जिला विज्ञान क्लब के सौजन्य से आयोजित हुआ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी मेला,मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने जवाहर नवोदय विद्यालय में किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

0 338

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-जिला विज्ञान क्लब के सौजन्य से आयोजित हुआ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी मेला,मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने जवाहर नवोदय विद्यालय में किया प्रदर्शनी का शुभारंभ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

प्रधानमंत्री के संबोधन कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम

बेसिक स्कूल से इंटर कालेज तक के छात्रों ने बनाए 41 प्रोजेक्ट

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्रस्तुत किए आकर्षक प्रोजेक्ट और मॉडल

जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में जिला विज्ञान क्लब के सौजन्य से तीन दिवसीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।जिसका शुभारम्भ 20 जनवरी सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।उनके साथ इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जय करन लाल वर्मा, आरआरएसआईएमटी की निदेशक डॉ0 चंदा रानी,साइंस क्लब के समन्वयक अजय सिंह उपस्थित रहे।प्रधानमंत्री के संबोधन कार्यक्रम ‘परीक्षा पर चर्चा’ के साथ शुरू हुआ कार्यक्रम।जिसमे बड़ी स्क्रीन लगाकर छात्रों को पीएम की चर्चा का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया।इसके पश्चात सीडीओ और अन्य अतिथियों ने सभी प्रोजेक्ट और मॉडल का निरीक्षण किया तथा छात्रों से सवाल भी पूंछे जिसका छात्रों ने रोचक जवाब भी दिया।तीन दिवसीय प्रदर्शनी में बेसिक से लेकर इंटर मीडिएट तक के छात्रों के द्वारा 41 प्रोजेक्ट बनाए गए।अलग विषयों पर बच्चों ने प्रोजेक्ट के जरिए अपनी सृजनात्मक एवं खोजी प्रतिभा दिखाई है।प्रदर्शनी में वायुमंडल से संबंधित,ग्लोबल वार्मिंग से संबंधित, कृषि क्षेत्र,शिक्षा क्षेत्र, यातायात क्षेत्र,से जुड़ी समस्याओं पर आधारित प्रोजेक्ट पेश किए गए।राजर्षि रणंजय सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एन्ड टेक्नोलॉजी संस्थान के इंजिनयरिंग छात्रों ने चाबी के बजाय मोबाइल से स्टार्ट होने वाली बाइक का मॉडल प्रस्तुत किया जिसे अतिथियों ने खूब सराहा।

मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने कहा की अमेठी में बच्चों को विज्ञान विषय पर ज्यादा से ज्यादा जागरूकता मिले इस उद्देश्य से जनपद स्तर पर तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह जनपद स्तरीय प्रदर्शनी है इस प्रदर्शनी के जरिए बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा उनके अंदर जो प्रतिभा है उसे समाज तक पहुंचाने के लिए समाज में प्रदर्शित करने के लिए उनको यह एक सबसे नया तरीका है। जिसके जरिए वे अपनी प्रतिभा को समाज तक पहुंचा सकते हैं यहां पर विज्ञान की टीम भी आई हुई है और प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों के साथ सबसे बेहतर प्रोजेक्ट पेश करने वाले बच्चे को पुरस्कृत कर उसका हौसला भी बढ़ाया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज की निदेशक डॉ चंदा रानी ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया।