यूपी/सुल्तानपुर- पुलिस समाचार-जनपद में पुलिस ने IPC, CRPC की धारा की कहाँ हुई कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट
जनपद-सुल्तानपुर पुलिस समाचार
*थाना-अखण्डनगर*
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे एण्टीरोमियो अभियान के तहत थाना कूरेभार की एण्टीरोमियों पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों 1- कुलदीप अग्रहरि पुत्र बैजनाथ अग्रहरि नि0 गोविंदपुर 2. विवेक अग्रहरि पुत्र रामलाल अग्रहरि नि0 बेहराभारी थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके के विरुद्ध मु0अ0सं0- 350/19 धारा 294 पंजीकृत किया गया ।
*थाना-मोतिगरपुर*
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन अंकुश व वांछित/वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देशन में थाना-मोतिगरपुर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त विनय कुमार मिश्र पुत्र कालिका प्रसाद मिश्र नि0 मलवा पहाडपुर थाना मोतिगरपुर,जनपद- सुल्तानपुर, को गिरफ्तार किया गया ।
सुलतानपुर-SP द्वारा पुलिस कार्यालय में प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद आए नवागंतुक 188 आरक्षियों/महिला आरक्षियों को किया गया ब्रीफ, जनता से अच्छा व्यवहार कर्तव्यों को ईमानदारी व निष्ठा के साथ पालन करने तथा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध कैसे कार्य किया जाए इस बात की दी जानकारी pic.twitter.com/WwQqgEipPv
— Kdnews up (@KAPIL9415739288) December 18, 2019
*151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में जनपद में शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- चांदा से 04, थाना कूरेभार से 01, थाना बल्दीराय से 02, थाना कादीपुर से 01 कुल 08 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*यातायात*
आज दिनांक 18.12.2019 को पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 04 वाहनो का ई-चालान व 3500 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
*थाना हलियापुर*
पुलिस अधीक्षक महोदय सुल्तानपुर के निर्देशन में थाना हलियापुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 94/19 धारा 363 /366 आईपीसी की अपहृता को हलियापुर पुलिस टीम द्वारा बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया
यूपी/सुल्तानपुर- ट्रेन की चपेट में आने एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत,सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस,लंभुआ कोतवाली के लंभुआ क्रासिंग का मामला।
— Kdnews up (@KAPIL9415739288) December 18, 2019