यूपी/सुल्तानपुर-अब DM करेगी तहसील का औचक निरीक्षण व तहसील में ही करेगी जनता दर्शन

0 132

- Advertisement -

अगले पखवाड़े से तहसील मुख्यालयों पर होगा जिलाधिकारी का जनता दर्शन

सुलतानपुर 30 दिसम्बर/ भीषण शीतलहर एवं ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुए आम जनमानस की सुविधा हेतु जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा स्वयं तहसील मुख्यालयों पर उपस्थित रहकर जन सामान्य की समस्याओं की सुनवाई एवं निराकरण किया जायेगा। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जायेगा। वहीं कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर आयोजित होने वाला जनता दर्शन वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पूर्व की भाॅति यथावत चलता रहेगा। जिलाधिकारी 3 एवं 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 2ः30 बजे तक तहसील बल्दीराय में, 7 एवं 8 को सदर में, 9 एवं 10 को जयसिंहपुर में, 13 एवं 14 को लम्भुआ में तथा 17 व 18 जनवरी को तहसील कादीपुर में उपस्थित रहकर जन सामान्य की समस्याओं को सुनेगीं तथा कार्यालयों का निरीक्षण करेंगी।
——————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -