यूपी/सुलतानपुर-योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे सपाई, उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय व प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था का उठाया मुद्दा

0 157

- Advertisement -

*योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँचे सपाई, उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय व प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था का उठाया मुद्दा*


सुल्तानपुर फ्लैश- उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय व प्रदेश में ध्वस्त कानून की बात कह कर सैकड़ो सपाइयों ने जमकर प्रदेश की योगी सरकार पर हल्ला बोला, *सरकार विरोधी नारे के साथ साथ मुख्यमंत्री पद से स्तीफा* देने की बात नारे बाजी करते हुए जिले के कलेक्ट्रेट पहुँचे सपाइयों ने अपना ज्ञापन सौंपा *सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव की अगुवाई* में आज सैकड़ो की संख्या में सपाइयों का हुजूम सपा जिला कार्यालय से निकल जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचा,जिला कलेक्ट्रेट परिसर गेट के सामने सपाइयों ने धरना परदर्शन भी किया *योगी मुर्दाबाद व स्तीफा दो स्तीफा दो के नारे साथ सपाइयों* ने अपनी आवाज को बुलन्द किया *सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव* ने कहा कि उत्तर प्रदेश की इस सरकार में भय और फैले दहशत के खिलाफ व उन्नाव में हुई रेप के बाद ज़िन्दा जलाने की वारदात के खिलाफ सदका पर उतरे है,और जल्द ही न्याय की मांग कर रहे है, साथ साथ यह भी कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब स्तीफा दे देना चाहिए,उनके स्टीफ़े के बाद प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और सब भय मुक्त होकर रह सकेंगे,दूसरी तरफ *सपा से ही पूर्व विधायक अनूप संडा* ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप ध्वस्त है,योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति बिल्कुल असफल,अगर सरकार में थोड़ी सी भी नैतिकता बची तो उन्हें राम राज नियम का पालन करना चाहिए और तत्काल ही स्तीफा दे देना चाहिए,ज्ञापन देने के दौरान सपाइयों ने सरकार विरोधी नारे तो लगाए ही साथ दोषियों को फांसी देने की भी मांग की, *एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक जयसिंहपुर अरुण वर्मा,पूर्व सांसद ताहिर खा, सपा छात्र संघ के जिलाध्यक्ष वैभव मिश्रा* ने बढ़चढ़ कर धरने को सफल बनाने में अहम भूमिका में रहे।

- Advertisement -