यूपी/अयोध्या-विद्युत स्पर्शाघात से झुलस कर किसान की मौत
यूपी/अयोध्या-विद्युत स्पर्शाघात से झुलस कर किसान की मौत
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर निवासी किसान राम प्रकाश लगभग 36 वर्ष की मंगलवार को विद्युत स्पर्शाघात से झुलस कर मौत हो गई। बताया जाता है किसान छुट्टा जानवरो से फसल की रखवाली करने खेत गया था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है। किसान की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रुदौली कोतवाली के जलाल पुर गांव के निवासी किसान राम प्रकाश लगभग 3 बजे छुट्टा जानवरो से फसल की रखवाली के लिए खेत पर गया था।11 हजार विद्युत लाइन का तार जो पहले से खेत मे टूट कर पड़ा था अचानक चपेट में आने के कारण मौत हो गई। किसान के साथ एक कुत्ता भी था करेंट की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो गई।मौत की खबर सुनकर विधायक पुत्र आलोक चन्द्र यादव एसडीएम रुदौली विपिन सिंह,विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता डीपी सिंह,एसडीओ आर के सिंह,कोतवाल विश्वनाथ यादव ,जेई विकास आर्या ,दिनेश यादव,राम रतन यादव ,ग्राम प्रधान राम नेवल लोधी,अलगू लोधी आदि ने पहुचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।कोतवाल ने बताया शव को कब्जे में लेकर भेजा जा रहा है।
विधायक ने दिलाई पांच लाख की सहायता
घटना के बाद मौके पर पहुंचे इलाकाई विधायक रामचंद्र यादव ने मृतक के परिजनों को सांत्वना प्रदान की। कहा कि वह इस दुख की घड़ी में आपके साथ है। विधायक ने एक लाख रुपये का चेक तत्काल परिजनों को दिया और चार लाख की धनराशि बाद में दिलाने का आश्वासन देते हुए हर संभव मदद की बात कही।