यूपी/अयोध्या-निशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ आयोजन
यूपी/अयोध्या-निशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ आयोजन
रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या
दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय वासुदेव घाट अयोध्या में “बृहद ज्योति महायज्ञ” (नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर) का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 292 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया जिनमें 101 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन चिकित्सालय के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय वासुदेवघाट अयोध्या में
त्रिदिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर मणिरामदास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास जी की प्रेरणा से पूज्यपिता श्रीराम अग्रवाल एवं माता श्रीमती सावित्री देवी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में श्री विष्णु अग्रवाल( टी,ए,फाउंडेशन) के आर्थिक सहयोग से मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट अयोध्या एवं कल्याणम् करोति लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में “बृहद ज्योति महायज्ञ”(निशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर) आयोजित किया गया, जिसका समापन 29 दिसंबर 2019 ई, को हुआ। मरीजों को चश्मा तथा दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई गई। चिकित्सालय के प्रबंधकडी एन मिश्रा एवं सहप्रबंधक हनुमान प्रसाद मिश्रा ने नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर की बेहतर व्यवस्था अपने अन्य सहयोगियों के साथ कराई। जिसमें मरीजों का ऑपरेशन व परीक्षण चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।