यूपी/ अयोध्या-कानून को हाथ में लेकर भविष्य के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है:- एडीएम प्रशासन
यूपी/ अयोध्या-कानून को हाथ में लेकर भविष्य के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है:- एडीएम प्रशासन
रिपोर्ट मनोज तिवारीअयोध्या
महाराजगंज थाने पर आयोजित शांति समिति की बैठक में संबोधित करते हुए संतोष कुमार सिंह एडीएम प्रशासन ने कहा कि कानून को हाथ में लेकर भविष्य के साथ खिलवाड़ करना उचित नहीं है ।एक बार मुकदमा लिखे जाने के बाद युवाओं का भविष्य चौपट हो जाता है उसे बचाने की जरूरत है ।यदि किसी को कुछ कहना है तो वह उचित माध्यम से थाना जिला प्रशासन आदि से मिलकर अपनी बात पहुँचा सकते है,व शंका का समाधान कर लें ।लोगों के बहकावे में आकर तोड़फोड़ आगजनी ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल ना हो । एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार मुकदमा लिखे जाने के बाद वीजा पासपोर्ट नहीं बनेगा, और मुकदमे की पैरवी करने के लिए परेशान अलग से होना पड़ेगा उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि पुलिस किसी पर जबरन मुकदमा लिखना नहीं चाहती है, कृपया पुलिस से उलझने का प्रयास न करें, हां यदि किसी को कहीं पर कोई समस्या है तो शांतिपूर्वक अपनी समस्या का समाधान जरूर करें कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा अफवाह ना तो फैलाएं ना फैलने दें लोगों को जागरूक करना हमारा आप सभी लोगों का वह काम है महाराजगंज थाना प्रांगण में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुस्लिम नेता अब्दुल कलाम आजाद ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमारा युवा भटक रहा है जिसे हम भटकने नहीं देंगे उन्होंने कहा नागरिक संशोधन बिल लोगों के हित में पारित हुआ है उससे मुस्लिमों का कोई अहित नहीं होगा । मुस्लिम नेता शमसुद्दीन ने कहा कि मुस्लिम भारत का था भारत का है और भारत का रहेगा। नागरिक संशोधन बिल से हम मुस्लिम भाइयों का कोई अहित ना हो रहा है ना होगा उन्होंने लोगों को बताया कि मुस्लिम भाई अफवाह पर ध्यान ना दें, इसके पहले भी पांच बार नागरिक संशोधन बिल जारी हो चुका है, आज के इस परिवेश में राजनीतिक दल केवल दूसरे लोगों को भड़का कर राजनीतिक माहौल उत्पन्न करने के लिए यह ड्रामा करवा रहे हैं। जिससे हम मुस्लिम भाइयों को दूर रहना चाहिए। महाराजगंज थाने में उपस्थित लोगों को प्रशिक्षु आईपीएस सन्तोष मीना ,क्षेत्राधिकारी निपुण अग्रवाल व थानाध्यक्ष महाराजगंज रामनिवास पांडेय ने भी संबोधित कर लोगों को जागरूक किया । इस मौके पर नीरज सिंह मया भीखी प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह कनकपुर प्रधान प्रतिनिधि ,सुनील सिंह कांग्रेस नेता , चंद्र भूषण पांडे दल्लू ,शत्रुघ्न मोदनवाल भाजपा नेता पीयूष कुमार सिंह राजन राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा जागो संगठन, संजय तिवारी ,दुर्गेश मोदनवाल ,कैलाश सिंह ,मोहम्मद जब्बार ,कमरान हुसैन, अबू आजमी ,समीउल्लाह मोहम्मद सैफुल्लाह, शकील अंसारी, मोहम्मद हुसैन, समीरउल हसन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।