यूपी/अमेठी।ठेंगहा बाजार में रात किराने की दुकान में चोरों ने दिया चोरी को अंजाम
यूपी/अमेठी।ठेंगहा बाजार में रात किराने की दुकान में चोरों ने दिया चोरी को अंजाम
चंदन दुबे की रिपोर्ट
अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र ठेंगहा बाजार में स्थित एक किराने की दुकान पर बीतीं रात चोरो ने शटर का ताला तोड़कर कर हजारों का माल लेकर फरार हो गए ।भुक्तभोगी ने इस समबन्ध में डायल 112 में सूचना दी उसके बाद थाना संग्रामपुर में तहरीर दी है ।
प्रतापगढ़ लखनऊ राजमार्ग पर स्थित ठेंगहा बाज़ार में सन्तोष किराना स्टोर में बीतीं रात चोरो ने शटर का ताला तोड़कर रखें हुए 47000 रूपये नगदी के साथ लगभग 41000 के सामान लेकर फरार हो गए।
सुबह जब दुकान मालिक ने आकर देखा तो शटर का ताला टूटा हुआ दिखाई पडा वहीं अंदर जा कर देखा तो सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था और दुकान का काफ़ी सामान ग़ायब था।जिसके समबन्ध में भुक्तभोगी ने थाना संग्रामपुर में तहरीर देकर अवगत कराया है ।
इस समबन्ध में थाना प्रभारी विश्व नाथ यादव ने बताया कि तहरीर मिली है और इस बाबत आगे की कार्यवाही की जा रही है।