यूपी/अमेठी-पूरे जिले में नागरिकता बिल को देखते हुए सद्भाववना रैली का अयोजन

0 162

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-पूरे जिले में नागरिकता बिल को देखते हुए सद्भाववना रैली का अयोजन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

 अमेठी जिले के सभी थानों में नागरिकता बिल के लिए सद्भाववना रैली का किया गया अयोजन

अमेठी जिले में नागरिकता कानून के अफवाहों पर भ्रमित नागरिकों को भ्रम का पर्दाफाश करने के लिए अमेठी पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग के आह्वान पर अमेठी जिले के हर थाने में सद्भावना रैली निकाली गई इस रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकता कानून के बारे में जानें इस कानून मे घुस पैठी देश के अंदर घुस पैठ नहीं बना पाए इस लिए यह कानून लाकर दे श में शान्ति बनाने का कार्य किया गया है इसी श्रेणी में थाना संग्रामपुर के थानाध्यक्ष विश्व नाथ यादव उपनिरीक्षक जीतेन्द्र प्रेम बहादुर सहित थाने सभी चौकीदार स्थानीय प्रधान और भोली-भाली जनता ने इस रैली में अपना बहुमूल्य समय देकर नागरिकता कानून का मान बढ़ाया यह थाना संग्रामपुर क्षेत्र में विकास खंड संग्रामपुर से होते हुए कालिका धाम इण्टर कालेज होते हुए स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर के बाद फिर थाना संग्रामपुर में आकर खत्म हुई।

- Advertisement -