यूपी/अमेठी-ग्रामसभा सत्थिन में कोटा बहाली के विरोध में ग्रामीणों ने दिया जिलाधिकारी को शिकायती पत्र

0 372

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-ग्रामसभा सत्थिन में कोटा बहाली के विरोध में ग्रामीणों ने दिया जिलाधिकारी को शिकायती पत्र

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

कोटेदार के खिलाफ दिया ग्रामीणों ने शिकायती पत्र

विकास खंड बाजार शुकुल के ग्रामसभा सत्थिन में ग्रमीणों ने आक्रोशित होकर जिलाधिकारी को एक लिखित शिकायती पत्र दिया जिसमें लोगो ने जिलाधिकारी के सामने आवाज उठाई की हमारे गांव में कोटा निलंबित कर दिया गया था लेकिन जिससे हमारे गांव का कोटा बगल के गांव पारा में सम्बद्ध कर दिया गया था जहा पर उचित दर और सही तौल पर खाद्यान्न वितरित किया जाता था।जहाँ पर 86 फर्जी कार्डो की जानकारी भी मिली जांच के लिए लोगो ने शिकायत भी की लेकिन अभी तक कोई जांच नही हुई।बिना जांच के कोटेदार रईस अहमद का कोटा बहाल कर दिया गया जो कि अनियमिता है।और तुरंत ही कोटा को निरस्त कर पुनः आवंटित किया जाय।

ग्रामसभा सत्थिन के ग्रामीणों ने आवाज लगाई की हमारे ग्रामसभा में कोटा को पुनः निरस्त कर नये तरीके से कोटा की बहाली कराई जाय जिससे गांव की जनता को घटतौली से निजात मिल सके।

इस मौके पर बालकिशोर, राम अमर, दयाशंकर, त्रिलोकी मेवालाल,मोहम्मद सोहराब, मोहम्मद गुफरान,धर्मराज,छोटेलाल,इंशान अली, मंजू, गीता देवी,पुनिता,फिरोज अहमद और मोहम्मद इरफान मौजूद रहे।