यूपी/अमेठी-क्षेत्राधिकारी पीयूषकांत राय ने कहा क्षेत्र की जनता का आभार जो शासन प्रशासन को सहयोग शान्ति व्यवस्था बनाने में मदद की

0 94

- Advertisement -

यूपी/अमेठी-क्षेत्राधिकारी पीयूषकांत राय ने कहा क्षेत्र की जनता का आभार जो शासन प्रशासन को सहयोग शान्ति व्यवस्था बनाने में मदद की

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

यूपी के अमेठी में कोतवाली परिसर में क्षेत्राधिकारी पीयूषकांत राय व उपजिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ चल रहे जनांदोलन को देखते हुए क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व शहर के संभ्रांत लोगों के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ।

आयोजन में क्षेत्राधिकारी पीयूषकांत राय ने कहा कि अमेठी की जनता का प्यार व सहयोग मिल रहा है उसे बरकरार रखना हम सब की जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि अमेठी में कभी भी किसी बात को लेकर सांप्रदायिक सौहार्द नहीं खराब हुआ है और आगे भी हम उम्मीद करते हैं कि सांप्रदायिक सद्भाव कायम रहेगा। अमेठी में कभी किसी प्रकार की धार्मिक बातों को लेकर या फिर किसी प्रकार के हिंदू मुस्लिम विवाद को लेकर आज तक कोई विवाद नहीं उत्पन्न हुआ है।यहां हिन्दू मुस्लिम आपस में भाईचारे का प्रतीक हैं, इसे निभाना प्रशासन की भी जिम्मेदारी है और आपकी भी जिम्मेदारी है और आपका सहयोग विशेष अनिवार्य है।