यूपी/अमेठी-आलोक स्मृति में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
यूपी/अमेठी-आलोक स्मृति में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
आलोक पब्लिक स्कूल एवं इंटर कालेज ककवा में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला आलोक स्मृति कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन श्री 1008 स्वामी हरिचैतन्य ब्रम्हचारी जी महराज के संरक्षण में आयोजित किया गया।
संयोजक डॉ राधेश्याम तिवारी प्रोफेसर इतिहास विभाग आर आर पी जी कालेज अमेठी रहे।इस कवि सम्मेलन का आयोजन ककवा बियसिया आलोक विहार अमेठी में किया गया।
इस समारोह में जगह जगह से आये कवियों ने हास्य व्यंग्य क्रांतिकारी कविताओं के रसपान से पूरे महफिल को आत्म मुग्ध कर दिया।महफिल के श्रोताओ ने तालिया बजाकर सभी दूर दराज से आये कवियों का स्वागत किया।
देश के जाने माने कवि कवि कुंवर जावेद कोटा राजस्थान, अखिलेश द्विवेदी प्रयागराज, डॉ रवींद्र शर्मा उरई, नीलम कश्यम जालौन, राम किशोर तिवारी किशोर बाराबंकी, प्रमोद द्विवेदी सीतापुर, भूषण त्यागी देवरिया, वाहिद अली लखनऊ, बिहारी लाल अम्बर प्रयागराज, भोलानाथ लखनऊ, राजेन्द्र शुक्ल अमेठी, जैसे महान कवि अपने रचनाओं की बरसात श्रोताओं पर करेगें।
आलोक स्मृति कवि सम्मेलन में ककवा का आलोक और अमेठी के मुंबईकर दोनों क़िताबों का विमोचन किया गया किताबें का विमोचन श्री 1008 स्वामी हरिचैतन्य ब्रम्हचारी जी महराज द्वारा किया गया।
इस मौके पर अभिषेक तिवारी ,विवेक तिवारी ,त्रिवेणी सिंह,राजेश पाण्डेय, दिनेश तिवारी,जगदीश पीयूष ,जगदम्बा प्रसाद त्रिपाठी ,अरुण सिंह रवींद्र सिंह अनिल शुक्ल ,दिनेश शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।