अयोध्या-सफलता के लिए जीवन में संघर्ष के साथ संकल्प की सख्त जरूरत 

0 135

- Advertisement -

सफलता के लिए जीवन में संघर्ष के साथ संकल्प की सख्त जरूरत 

 रिपोर्ट मनोज तिवारी

- Advertisement -

अयोध्या –डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में 14 दिसंबर 2019 को द्वितीय पुरातन छात्र सम्मेलन पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा के एडिशनल डारेक्टर राजेन्द्र तिवारी, अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, पूर्व जेल अधीक्षक एवं विश्वविद्यालय के प्रथम बैच के छात्र ललित पाण्डेय एवं पुरातन छात्रा रिचा सिंह रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दद्दन मिश्र ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए सघर्ष के साथ संकल्प की आवश्यकता है। छात्रों को सीख देते हुए उन्होंने कहा कि संयम से सीखने के मार्ग को प्रशस्त करना होगा। जीवन में समस्याओं के समाधान के लिए सजगता बहुत आवश्यक है। ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसे चुनौतियों का सामना न करना पड़ा हो। हमें सजग होकर संकल्पित होकर नये भारत का निर्माण करना होगा। उन्होंन कहा कि भष्ट्राचार उन्मूलन एवं स्वच्छता अभियान को बढ़ाना होगा। हमें अपनी खोई छवि को पुनः स्थापित करना होगा। शिक्षा एवं अमूल्य निधि है जीवन में शिक्षित होकर निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने कहा कि पुरातन छात्र सम्मेलन एक महत्वपूर्ण शिक्षण परम्परा का हिस्सा है। संस्थान से शिक्षित होकर जब छात्र जीवन के अगले पड़ाव को तय करने के लिए अग्रसर होता है। तो अनुभव की आवश्यकता होती है और यह अनुभव अपने वरिष्ठ छात्रों से प्राप्त किया जा सकता है। प्रो0 दीक्षित ने कहा कि छात्रों का उद्ेश्य लर्न, अर्न एवं रिटर्न के सिद्धांत पर चलना चाहिये। तभी पुरातन सम्मेलन का संकल्प पुर्ण होगा। पुरातन सभा से शिक्षण संथान एक बड़े पारिवारिक परम्परा से जुड़ जाता है। विश्वविद्यालय की स्थापना काल के 43 वर्ष बाद पुरातन छात्र सभा का गठन किया गया। इसका द्वितीय समागम इसकी समृ़़द्धता एवं प्रगति का सूचक है।

विशिष्ट अतिथि अयोध्या मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि पुरातन सम्मेलन एक अनूठी पहल है। इससे व्यक्ति अपनी मिट्टी से जुड़ाव महसूस करता है। इसके प्रति प्रेम बना रहे। यह एक संस्कार भी है। अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया। विश्वविद्यालय पुरातन छात्र-सभा के अघ्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने पुरातन छात्र-छात्राओं का स्वागत स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेटकर किया। पुरातन छात्र सभा के सचिव डाॅ0 विनोद चैधरी ने पुरातन सभा की प्रगति रिर्पोट को प्रस्तुत किया। डाॅ0 चैधरी ने विश्वविद्यालय के वरिष्ठ छात्रों को संगठन से जुड़ने एवं सहयोग करने के लिए हर्ष व्यक्त किया।

कार्यक्रम में गुरूकुल स्मृति का विमोचन कुलपति एवं अतिथियों द्वारा किया गया। पुरातन छात्र सभा के सदस्य अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का जन्मदिवस भी केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुरातन छात्र सभा के अधिकारी इंदुभूषण पाण्डेय, अनामिका पाण्डेय एवं अरूण पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर प्रो0 अजय प्रताप सिंह, मुख्य नियंता प्रो0 आर0 एन0 राय, प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 एस0 एस0 मिश्र, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डाॅ0 दिलीप सिंह, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 फारूख जमाल, डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा, डाॅ0 नरेश चैधरी, डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ0 वन्दिता पाण्डेय सहित पुरातन छात्र सभा के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।