अयोध्या -आशीष तिवारी  को  बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मान ।

0 223

- Advertisement -

अयोध्या आशीष तिवारी  को  बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया सम्मान ।

 रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

सभी धर्मो के सम्मानित अयोध्यावासियों के द्वारा मा0 सर्वोच्च न्यायालय के फैसले एवं बीते हुए समस्त त्यौहारो के दौरान जनपद अयोध्या में सांप्रदायिक सद्भाव, एवं उच्चकोटि की शाान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने हेतु कुशल नेतृत्व के लिए जिला,अयोध्या एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अयोध्या आशीष तिवारी  को  बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया।* इस कार्यक्रम पर *जिलाधिकारी अयोध्या  ने कहा कि* फैसले को सबने ह्रदय से स्वीकार किया और अपनी गरिमा के अनुरूप ही अयोध्या ने जो सन्देश दिया वो पूरे विश्व तक पहुंचा।*एसएसपी,अयोध्या आशीष तिवारी ने कहा* कि अयोध्या फैसले के बाद की शान्ति साबित कर दिया कि अयोध्या की गंगा-जमुनी तहजीब काबिले तारीफ हैं। अयोध्या ने अपनी गरिमा के अनुरूप सौहार्द,समरसता का संदेश प्रसारित किया। जाकिर हुसैन पासा* ने जनपद अयोध्या में उच्च कोटि की शान्ति एवं सुरक्षा के लिये बधाई दिया और कहा कि एसएसपी,अयोध्या ने नई तरीक से पुलिसिगं की है और चैकी,थानों,शहरों,मोहल्लो,गांवो में जो पीसकमेटी,जनचैपाल की मीटिगं कर ज्यादा से ज्यादा लोगों से जनसंवाद स्थापित किया गया वह काबिले तारीफ थी। एसएसपी द्वारा दीवालो पर लिखवाये गये बीट आरक्षी से लेकर अधिकारियों के नंम्बर भी काफी सराहनीय कदम रहा है। जनसंवाद के माध्यम से पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा तालमेल रहा। *मौलाना हाफिज इरफान प्राचार्य* ने कहा- इंसान का शुक्रिया इंसान अदा नहीं कर सकता वो अल्लाह का शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। पहले इन्सान का शुक्रिया अदा करो, फिर अल्लाह का शुक्रिया का *वेद राजपाल* कहा कि अयोध्या विवाद की नहीं संवाद व सौहार्द की नगरी है, फैसले के दौरान प्रशासन ने जो जनचैपाल का कार्यक्रम किया वह सराहनीय रहा। *सरदार सुरेन्द्र सिंह* कहा कि अयोध्या ने फिर दर्शाया की यहां विवाद की कोई जगह नहीं है प्रशासन ने भी सामंजस्य बनाकर काम किया जिससे लोग संतुष्ट रहे। *मौलाना चांद* ने जिलाधिकारी एंव एसएसपी  को  किताब भेटं कर स्वागत सम्मान किया।