रायबरेली-मदरसा पोर्टल पर आवेदन पत्रों को भरने की तिथियां हुईं निर्धारित

0 254

- Advertisement -

मदरसा पोर्टल पर आवेदन पत्रों को भरने की तिथियां हुईं निर्धारित

रिपोर्ट – हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली- सेकेण्ड्री/सीनियर सेकेण्ड्री/कालिम एवं फाजिल परीक्षा-2020 के परिक्षाओं हेतु संस्थागत/व्यक्तिगत आवेदन पत्र संचालित आलिया स्तर के मान्यता प्राप्त मदरसा प्रधानाचार्य की आई0डी0 से मदरसा पोर्टल पर विगत 1 नवम्बर से आवेदन किया जा रहा है। परीक्षा आवेदन पत्रों को मदरसा पोर्टल पर भरने आदि कार्यवाही से सम्बन्धित समय सारिणी के अनुसार कार्य करें। जिसमें संस्थागत/व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं हेतु निर्धारित विगत 1 नवम्बर आवेदन पत्रों को आनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की प्रक्रिया, परीक्षा वर्ष 2020 हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोष में जमा करने की अन्तिम तिथि 9 दिसम्बर है।
इसी प्रकार मदरसे के प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा वर्ष 2020 के आवेदन पत्रों को आनलाईन मदरसा पोर्टल पर भरने की अन्तिम तिथि 10 दिसम्बर एवं मदरसे के प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों को नियमानुसार मदरसा पोर्टल पर लॉक करने की अन्तिम तिथि 12 दिसम्बर नियत की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुनीता देवी ने बताया कि परीक्षा का आयोजन माह फरवरी 2020 के प्रथम सप्ताह में किया जाना प्रस्तावित है जिसके दृष्टिगत समय सारिणी में निर्धारित तिथि अन्तिम व मान्य होगी।