रायबरेली-अंतिम सूची में शामिल सात परीक्षा केंद्र निरस्त, उनकी जगह बनाए गए नए परीक्षा केंद्र
अंतिम सूची में शामिल सात परीक्षा केंद्र निरस्त, उनकी जगह बनाए गए नए परीक्षा केंद्र
रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला
रायबरेली- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का एग्जाम कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी। परीक्षा केंद्रों की संख्या में कोई फेरबदल नहीं किया गया है, लेकिन दागी और कम संसाधन वाले सात परीक्षा केंद्रों को निरस्त करते हुए उनकी जगह पर नए विद्यालयों को मौका दिया गया है। हटाए गए हर केंद्र के आसपास ही दूसरा केंद्र बनाकर उनके परीक्षार्थियों को शिफ्ट किया गया है। फरवरी महीने से शुरू होने वाली वर्ष 2020 की यूपी बोर्ड परीक्षा में 73 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। यूपी बोर्ड ने नवंबर के दूसरे सप्ताह में 102 परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी की थी। जिस पर आपत्तियां और प्रत्यावेदन मांगे गए थे। इस पर 95 शिकायतें आई थीं। इनमें 50 ने परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की थी, जबकि 45 लोगों ने परीक्षा केंद्र दूर बनने और धारण क्षमता से ज्यादा परीक्षार्थी आवंटित करने का मुद्दा उठाया था। हर स्तर पर जांच कराने के बाद आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया। जनपदीय समिति ने तथ्यों सहित अपनी रिपोर्ट यूपी बोर्ड को भेज दी, जिस पर फैसला लेते हुए यूपी बोर्ड ने 102 परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी।
अंतिम सूची में शामिल सात परीक्षा केंद्रों को निरस्त करते हुए उनकी जगह पर आसपास के ही दूसरे नए विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया। सकल नारायण मेमोरियल इंटर कॉलेज अटौरा बुजुर्ग, जगन्नाथ मिश्र इंटर कॉलेज पूरे भैरो मिश्र, बरातीलाल गंगाराम सरस्वती विद्या मंदिर लालगंज, सुभाष हायर सेकेंड्री स्कूल बरहा, मां गायत्री माध्यमिक विद्यालय रालपुर, श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज रुस्तमपुर, शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इंटर कॉलेज शिवगढ़ को हटाया गया है। और इनकी जगह पर श्री गोविंद सिंह इंटर कॉलेज रौतापुर, चंद्रशेखर मेमोरियल इंटर कॉलेज लालगंज, न्यू पब्लिक एकेडमी पब्लिक इंटर कॉलेज भवानीगढ़, बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज देदौर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लालगंज, रामेश्वरी इंटर कॉलेज कनहा और सिद्धार्थ पब्लिक इंटर कॉलेज रतंसीपुर को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यूपी बोर्ड ने अंतिम सूची जारी कर दी है। इस बार पारदर्शिता लाने के मकसद से अंतिम सूची जारी होने के बाद भी शिकायत करने की व्यवस्था की गई है। बस यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करानी होगी। अगर किसी विद्यालय को कोई शिकायत है तो अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इन आपत्तियों का निस्तारण राज्य स्तरीय समिति करेगी, जिन पर यूपी बोर्ड ही फैसला लेगा।
इनसेट-
*बोर्ड परीक्षा पर एक नजर* –
कुल परीक्षा केंद्रों संख्या- 102
राजकीय कॉलेज- 09
सहायता प्राप्त- 36
वित्तविहीन- 57
परीक्षार्थियों की संख्या- 73314
हाईस्कूल- 41122
इंटरमीडिएट- 32192
कोट-
” अंतिम सूची पर मांगी गई आपत्तियों का निस्तारण करने के दौरान जनपदीय समिति को जो रिपोर्ट मिली, उसके आधार पर खराब छवि वाले विद्यालयों तथा मानक पूरा न करने वाले सात केंद्रों की जगह दूसरे केंद्र बनाए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि जिले में नकलविहीन परीक्षा कराई जा सके। जल्दी ही सभी 102 परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों की बैठक बुलाई जाएगी, ताकि आगे की रणनीति तय हो सके।”
-डॉ. चंद्रशेखर मालवीय, डीआईओएस।