यूपी/सुलतानपुर-सम्पूर्ण समाधान दिवस का जून दो हजार 20 तक DM सी इंदुमती ने रोस्टर किया जारी

0 166

- Advertisement -

सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर में ब्लाकवार निकली खुली भर्तियां

      सुलतानपुर 31 दिसम्बर/ जिला विकास अधिकारी ने बताया कि भारतीय सुरक्षा परिषद की ओर से एस0एस0सी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्य में आयोजित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोंपरान्त स्थायी रोजगार देने के लिये 10 जनवरी को विकास खण्ड दूबेुपर में, 11 को कूरेभार में, 13 को धनपतगंज में, 14 को बल्दीराय में, 15 को कुड़वार में, 16 को जयसिंहपुर/मोतिगरपुर में, 17 को दोस्तपुर में, 18 को अखण्डनगर में, 20 को प्रतापपुर कमैचा में, 21 को लम्भुआ में, 22 को भदैयाॅ में तथा 23 जनवरी को कादीपुर/करौंदीकला में शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को अपने विभाग का सभाकक्ष उपलब्ध कराने के साथ ही भर्ती में किसी प्रकार का अवैधानिक कार्य न हो पाये, के निर्देश दिये।  
——————————————————
जिलाधिकारी ने जारी किया जून तक का सम्पूर्ण समाधान दिवस रोस्टर

सुलतानपुर 31 दिसम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती द्वारा जून 2020 तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का रोस्टर जारी कर दिया गया है।
जारी रोस्टर के अनुसार 7 जनवरी, 17 मार्च व 2 जून को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित रहकर जनसुनवाई कर जन समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। इसी प्रकार 21 जनवरी, 7 अप्रैल व 16 जून को बल्दीराय में, 4 फरवरी व 21 अपैल को जयसिंहपुर में, 18 फरवरी व 5 मई को कादीपुर में 3 मार्च व 19 मई को तहसील लम्भुआ में जिलाधिकारी द्वारा दिवस में उपस्थित रहकर जनसुनवाई की जायेगी।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रातः 10 बजे से सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील स्तर पर किया जायेगा। यदि निर्धारित दिवस पर अवकाश हो, तो यह आयोजन अगले कार्य दिवस में सम्पन्न होगा। उन्होंने सम्बन्धित कर्मचारी/अधिकारियों को प्रातः 10 बजे से तहसील दिवस में उपस्थित रहकर जन शिकायतों का प्रभावी निस्तारण और शिकायतकर्ता के साथ सहानुभूमि एवं शालीन व्यवहार के साथ ही दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के दिन किसी प्रकार की मीटिंग न रखी जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस के नवीन रोस्टर के अनुसार तहसील दिवस में समस्त जनपद एवं तहसील स्तरीय अधिकारी द्वारा उपस्थित रहकर अपने विभाग की प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण यथा सम्भव मौके पर करना सुनिश्चित करेंगे। जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उस दिन न हो सके उन्हें एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित किया जायेगा। दिवस में उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस, खण्ड विकास अधिकारीगण एवं थानाध्यक्षगण अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर स्वयं उपस्थित रहेगे एवं अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा जन समस्याओं का प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे। सम्बन्धित उपजिलाधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस की उपस्थिति पंजिका अनुरक्षित कराने के साथ ही समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे तथा वस्तुस्थिति से उन्हें अवगत भी करायेंगे।
——————————————————
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -