यूपी/सुलतानपुर-बाल श्रम अभियान के अन्तर्गत अब तक कई प्रतिष्ठानों में 14 बाल श्रमिकों को कराया अवमुक्त

0 199

- Advertisement -

बाल श्रम अभियान के अन्तर्गत 14 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया

      सुलतानपुर 19 दिसम्बर/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशानुसार जनपद में 10 दिसम्बर से चलाये जा रहे बाल श्रम अभियान के अन्तर्गत अब तक विभिन्न प्रतिष्ठानों में 14 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया गया, जिनको आर्थिक पुनर्वासन से आच्छादित किये जाने के साथ ही सम्बन्धित सेवा योजकों के विरूद्ध भी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में मुकदमा पंजीकृत कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

- Advertisement -

सुलतानपुर-12 लेखपाल निलंबित,22 के विरूद्ध एफआईआर दर्ज,19 लेखपाल हड़ताल से वापस शेष को नोटिस जारी


श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आज केएनआईटी रोड स्थित होटल गोल्डन ब्यू में दो बाल श्रमिकों शिवम पुत्र रामलाल, निवासी ग्राम मुबाकरकपुर, मुसाफिरखाना, आयु लगभग 13 वर्ष एवं दीपक पुत्र जियालाल, निवासी मुबारकपुर, मुसाफिरखाना, आयु लगभग 14 वर्ष को होटल पर कार्य करते पाया गया। सेवा योजक आशुतोष मिश्र से दोनों बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराते हुए चिकित्सीय परीक्षण कराया। इससे पूर्व टीम द्वारा 12 बाल श्रमिकों को अवमुक्त कराया जा चुका है।
संयुक्त टीम में  सहायक श्रमायुक्त नासिर खान व श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, अनुराग त्रिपाठी, प्रकाश चन्द्र, बाल संरक्षण समिति की अध्यक्षा सुमन खरे व पुलिस चैकी इंचार्ज प्रवीन मिश्र सम्मिलित थे।

यूपी/सुल्तानपुर-पुरानी रंजिश में मारी गोली,घायल को जिला चिकित्सालय में करवाया गया भर्ती,मौके पर पहुँची पुलिस,नामजद पड़ी तहरीर,फायर झोंकने वाले आरोपियों की तलाश शुरू,SO दुर्गाप्रसाद शुक्ल का कहना जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी,कूरेभार थाना क्षेत्र के मझवारा गाँव समीप का मामला