यूपी/सुलतानपुर-पॉलीथिन बिक्री के खिलाफ मुरारीदास गली में चली छापेमारी,SDM CO और नगर पालिका के EO की अगुवाई में चली छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कम्प

0 54

- Advertisement -

पॉलीथिन बिक्री के खिलाफ मुरारीदास गली में चली छापेमारी,SDM CO और नगर पालिका के EO की अगुवाई में चल रही छापेमारी दुकानदारों में मचा हड़कम्प

-सुल्तानपुर में बुधवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन बिक्री के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान दुकानों से भारी मात्रा में पॉलिथीन थर्माकोल के बने समान बरामद हुये। इतना ही नही एक ही गोदाम से लाखों के प्रतिबंधित पॉलीथिन और थर्माकोल के बने। समान बरामद होने से हड़कम्प मच गया। वही नगर में बिना नक्शे के बन रहे मकानों पर भी इनका कहर देखने को मिला। फिलहाल इन सभी का चालान कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं।

- Advertisement -

वीओ- दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र का जहां एसडीएम सदर रामजी लाल, सीओ डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी और नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार की अगुवाई में छापेमारी की गई। अभियान तो पॉलीथिन के खिलाफ चलाया जा रहा था लेकिन लगे हाथ अवैध और बिना नक्शे के बन रहे दुकानों और मकानों पर भी कहर टूटा। इस दरम्यान दुकानों पर भारी मात्रा में पॉलीथिन और थर्माकोल के समान बरामद हुये। हाल ये रहा कि गुलबहार अहमद नाम के व्यवसाई की गोदाम से ही लाखों की पॉलीथिन,थर्माकोल के बने समान बरामद किये गए। जिसपर उसका 25 हजार का चालान किया गया कई अन्य दुकानदारों का चालान काटा गया साथ ही सामानों को जब्त करने के निर्देश दे दिए गये। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर बिना नक्शे के ही मकान और दुकाने बनवाई जा रही थी, जिस पर भी प्रशासन सख्त हुआ और काम बंद करा कर उनके खिलाफ नोटिस भी जारी की गई है। रिहायशी इलाकों में इस तरह के मकान बनने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ऐसे में कोई जिला प्रशासन कोई कोताही के मूड में नही दिख रहा है।

बाइट-रामजी लाल-एसडीएम सदर सुल्तानपुर