यूपी/सुलतानपुर-पेंशनर दिवस पर पंo रामनरेश त्रिपाठी सभागार में DM ने सुनी समस्याएं,ढिलाई बरतने पर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को दिया स्पष्टीकरण का नोटिस व एक दिन का काटा वेतन

0 162

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-पेंशनर दिवस पर पंo रामनरेश त्रिपाठी सभागार में DM ने सुनी समस्याएं,ढिलाई बरतने पर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई को दिया स्पष्टीकरण का नोटिस व एक दिन का काटा वेतन

पेंशनर की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करें अधिकारी- जिलाधिकारी।

- Advertisement -

डीएम ने चार माह से लंबित पेंशन प्रकरण पर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड-49 का रोका वेतन व स्पष्टीकरण।

सुलतानपुर 17 दिसम्बर/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार गत वर्ष की भाॅति स्थानीय कोषागार द्वारा आज पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में पेंशनर दिवस पर राज्य सरकार के पेंशनरों की समस्या एवं सुझाव विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पेंशनरों की समस्याओं को जिलाधिकारी द्वारा गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसके निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 15 दिन में सेवानिवृत्त कार्मिकों का पेंशन आदि का निस्तारण कर दिये जायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
जिलाधिकारी द्वारा पेंशनरों की समस्याओं को सुनते हुए पाया कि अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड- 49 कार्यालय के 05 कार्मिकों के पेंशन प्रकरण 04 माह से लंबित पाये जाने पर अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई का स्पष्टीकरण तथा एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिये। डीएम ने निर्देशित किया कि 15 दिन में लंबित प्रकरणों का निस्तारण नियमानुसार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ 15 दिन में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष करना सुनिश्चित करें। पिछले पेंशनर दिवस के 07 माह से लंबित प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष निस्तारण करायें।
उन्होंने पेंशनर की मांग पर प्रत्येक त्रैमास में त्रैमासिक बैठक कोषागार स्तर पर आयोजित कराने के निर्देश वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे को दिये तथा उसकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करायी जाये। चिकित्सालयों, बैंकों व अन्य स्थानों पर वरिष्ठ काउन्टर बनाये जाने का सुझाव पेंशनरों द्वारा दिये जाने पर डीएम ने गम्भीरता से लेते हुए इस पर विचार कर प्रयास किया जायेगा। उन्होंने अधिक से अधिक पेंशनरों एवं समस्त कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रतिभाग करने पर भी जोर दिया गया। पेंशनर दिवस पर आज 19 शिकायतें विभिन्न विभागों की जिलाधिकारी के समक्ष आयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि 15 दिन में आयी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किये जायें।
पेंशनर दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा 03 वरिष्ठ पेंशनर 100 वर्ष की आयु से अधिक यथा इस्लाम खान, राम प्रताप आर्मी पेंशनर तथा राम स्वरूप मिश्रा पेंशनर व्यापार कर विभाग को माला पहनाकर व शाल भेंटकर सम्मानित किया। संगोष्ठी के आयोजन से पूर्व जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी का स्वागत वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे एवं मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला चिकित्सालय ने पुष्प भेंटकर किया। संगोष्ठी का संचालन कोषागार के वरिष्ठ सहायक नन्दलाल ने किया।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, विभिन्न विभागों के कार्यालयाध्यक्ष/अन्य अधिकारीगण, सहायक कोषाधिकारी अरविन्द खरे, पी0 राम, राम सहाय, अब्दुल रऊफ, संतोष खरे, पुष्कर श्रीवास्तव सहित कोषागार के समस्त कार्मिक तथा पेंशनर आदि उपस्थित रहे।