यूपी/सुलतानपुर-दिव्यांगजन बच्चों को DM ने अपने हाथों से खिलाया केक
कोशिश सदैव सकारात्मक परिणाम देती है- जिलाधिकारी
सुलतानपुर 03 दिसम्बर/ अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षान्तर्गत संचालित श्रवण एवं दृष्टिबाधित बच्चों हेतु संचालित एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प में दिव्यांगजन बच्चों की आयोजित सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता के अवसर पर जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती शरीक हुई, कार्यक्रम का उद्घाटन किया तथा दिव्यांगजन बच्चों को अपने हाथों से केक भी खिलाया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने दिव्यांगजन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अत्यन्त प्रभावित हुई तथा कहा कि यह दिव्यांग नहीं बल्कि उत्कृष्ट बच्चे हैं। इन बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से हमारे बचपन को याद दिला दिया। उन्होंने बच्चों से कहा कि भविष्य का परिणाम अपने हाथ में है। जरूरत है कोशिश की। कोशिश सदैव सकारात्मक परिणाम देती है। उन्होंने बच्चों के लिये हर सम्भव सहायता दिये जाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने झण्डा रोहण किया तथा सौ मीटर दिव्यांगजन रेस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना भी किया। प्रांगण में बरगद का पेड़ भी लगाया।
इस अवसर पर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकरी रवीन्द्र वर्मा, जिला समेकित समन्वय अखिलेश, ऊषा शुक्ला आदि उपस्थित रहे।