यूपी/सुलतानपुर- डीडी न्यूज दिल्ली के पत्रकार पर पड़ोसियों ने बोला हमला,दोस्तपुर क्षेत्र का मामला,अस्पताल चल रहा है इलाज

0 104

- Advertisement -

सूचना विभाग ने मीडिया को दी जानकारी

डीडी न्यूज़ के पत्रकार अतुल मिश्र जो कि अपने आवास दोस्तपुर आए थे जमीनी विवाद के कारण पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया पुलिस मौके पर पहुंची मुकदमा पंजीकृत आवश्यक कार्रवाई संचालित कर दी गई l घायलों का इलाज जिला अस्पताल में प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है l

- Advertisement -

पुलिस ने मीडिया को दी जानकारी..

सादर अवगत कराना है कि प्रभारी निरीक्षक दोस्तपुर द्वारा अवगत करया गया कि आज दिनांक 25.12.2019 ग्राम बभनईया पूरब कस्बा दोस्तपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुलतानपुर में प्रथम पक्ष अश्वनी मिश्रा पुत्र लक्ष्मीनरायण मिश्र निवासी उपरोक्त व द्वितीय पक्ष रामदास पुत्र ठाकुरदीन निवासी उपरोक्त के बीच जमीनी विवाद को लेकर दोनो पक्षो में मारपीट हुई जिस सम्बंध में दोनो पक्ष थाने आय़े । प्रथम पक्ष के वादी श्री अतुल मिश्रा के प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0- 340/19 धारा 147/148/149/323/324/506 भा0द0वि0 बनाम रामनिहाल पुत्र ठाकुरदीन आदि 07 ऩफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया व द्वितीय पक्ष के वादी श्री रामदास पुत्र ठाकुरदीन निवासी उपरोक्त के प्रार्थना के आधार पर एनसीआर नं0- 49/19 धारा 323/427/504 भा0द0वि0 बनाम 1-अतुल मिश्रा 2- अश्वनी मिश्रा पुत्रगण लक्ष्मीनरायण मिश्रा के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।