यूपी/सुलतानपुर- गांव में जमीन का निस्तारण करने गयी टीम पर दबंगो ने बोला हमला,अभिलेख भी फाड़े,

0 182

- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर- गांव में जमीन का निस्तारण करने गयी टीम को दबंगो ने पीटा ,अभिलेख भी फाड़ डाला पुलिस ने राजस्व निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्यवाही करने में जुटी,कूरेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव का मामला

- Advertisement -

इस मामले पर जब राजस्व निरीक्षक से बात की गई तो उन्होंने दी जानकारी

इस मामले पर जब राजस्व निरीक्षक से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि सुबह लगभग दस बजे कोर्ट के आदेश पर पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचा कर नापजोख का काम होता उसके पहले ही विपक्षीयो ने अत्यधिक अभद्रता करते हुए मेरा गला दबाकर धक्का दिया जिससे में नाली पर गिर पड़ा मेरे हाथ में उच्च न्यायालय के आदेश की छाया प्रति थी जिसे छीन लिया और टुकड़े-टुकड़े कर फेंक दिए मेरे साथ गाली गलौज भी की जिसकी तहरीर हमने थाने पर दी है